ADVERTISEMENTREMOVE AD

QExpress: हज सब्सिडी हुई खत्म, शिवराज सिंह चौहान के ‘लात-घूंसे’

जानिए मंगलवार की सभी बड़ी खबरें, क्विंट हिंदी के खास अंदाज में 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM ‘शिव’राज सिंह का तांडव अवतार, ‘बॉडीगार्ड’ को जड़े थप्पड़

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सार्वजनिक तौर पर गुस्सा कम ही आता है. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं शायद उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है. धार जिले के सरदारपुर में निकाय चुनाव के लिए रोड शो के दौरान उन्हें सुरक्षाकर्मियों पर इतना गुस्सा आया कि उसे थप्पड़ तक जड़ दिए.

पढ़ें पूरी खबर

ऑनलाइन दुकान खोली, पर बाबा रामदेव को रिटेल में FDI मंजूर नहीं

बाबा रामदेव अब ऑनलाइन में पंतजलि का सारा सामान बेचेंगे. इसके लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट और अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी अमेजन से करार भी कर लिया है, लेकिन उन्हें रिटेल में एफडीआई मंजूर नहीं. योग गुरु की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट ऑनलाइन भी मिलेंगे. मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने इस मुहिम को ‘हरिद्वार से हर द्वार तक’ का नारा दिया है. बाबा रामदेव रिटेल सेक्टर में एफडीआई का विरोध किया, उन्होंने कहा कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई नहीं आना चाहिए.

पढ़ें पूरी खबर...

विराट कोहली के 150 से ज्यादा रन यानी जीत की गारंटी!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की 21वीं सेंचुरी लगाई. कोहली ने द. अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की पारी खेली. ये 9वां मौका था जब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है. इससे पहले जब भी विराट ने 150 से ज्यादा बड़ी पारी खेली है, टीम इंडिया कभी नहीं हारी.

पढ़ें पूरी खबर

हज सब्सिडी आजादी के बाद पहली बार हटी, 10 बड़ी बातें जानिए

केंद्र सरकार ने हज के लिए मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि इस बार हज जाने वाले 1 लाख 75 लोग बिना सब्सिडी के जाएंगे. जानते हैं हज और इस फैसले के बारे में 10 बड़ी बातें- पढ़ें पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट संकटः चीफ जस्टिस ने असंतुष्ट चारों जजों से की मुलाकात

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले चार असंतुष्ट जजों से मुलाकात की है. मुलाकात यह दौर करीब 15 मिनट तक चला, जिसमें संबंधित मुद्दों पर बातचीत की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजेआई दीपक मिश्रा ने न्यायिक व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले जस्टिस जे चेलमेश्वर, रंजन गोगोई, मदन बी लोकुर और कुरियन जोसेफ से मंगलवार सुबह मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर...

पुणे में 3 अर्धसैनिक बल के जवान ने चलाई गोली, 3 की मौत

पुणे में दिनदहाड़े 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के दौंड इलाके में कथित तौर पर अर्धसैनिक बल के एक जवान ने गोलीबारी की, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वारदात की वजह क्या है अभी साफ नहीं हो सकता है. पुलिस आरोपी को दबोचने में जुटी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×