कावेरी जल विवाद: कर्नाटक के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के बीच दशकों पुराने कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नदी पर कोई भी राज्य अधिकार का दावा नहीं कर सकता है. कोर्ट ने इस मामले में पानी का बंटवारा किया है.
कोर्ट ने तमिलनाडु को मिलने वाले पानी को घटाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि तमिलनाडु को अब 177.25 टीएमसी और कर्नाटक को 14.75 टीएमसी पानी दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कर्नाटक को फायदा पहुंचेगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस फैसले को लागू कराने का काम केंद्र सरकार का है.
PM मोदी से छात्र ने पूछा- 2019 चुनावों की तैयारी है?
पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को कहा कि अपने भीतर के विधार्थी को कभी मरने मत देना. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इसे सफल बनाने का श्रेय मीडिया को जाता है. पीएम ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले छात्रों से कहा, ‘आप सभी मेरे एग्जामिनर हैं, आप नंबर बताना कितने दिए.’
PNB स्कैम से जुड़ा हर अपडेट: नीरव मोदी का पासपोर्ट सस्पेंड
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सलाह पर विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से चार हफ्ते के लिए नीरव मोदी और मेहुल चिनूभाई चोकसी के पासपोर्ट की वैधता निलंबित की. सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत के आधार पर गीतांजलि जेम्स और इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी के खिलाफ नई FIR दर्ज की. सीबीआई ने कहा है कि पीएनबी को कथित तौर पर 4886 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट: उम्मीदवारों को बताना होगा कैसे हो जाते हैं करोड़पति
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है अगर चुनाव लड़ना है तो उम्मीदवारों को एक एक पाई का हिसाब देना होगा कि रकम कहां से कमाई. अभी उम्मीदवार को हलफनामे में अपनी पत्नी और आश्रितों की चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा देना पड़ता है पर वो संपत्ति कैसे कमाई है इसका सोर्स नहीं बताना पड़ता था. लेकिन अब सभी उम्मीदवारों को अपनी आय के साथ साथ ये भी बताना होगा कि उन्होंने ये दौलत कैसे हासिल की है मतलब कहां से कमाई है.
योगी सरकार का बजट पेश, 5 शहरों में मेट्रो बनाने का ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रदेश के लिए 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का मेगा बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है.
अय्यारी रिव्यू: कमजोर स्क्रिप्ट ने फिल्म को बोझिल बना दिया
नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी में मेजर जय बख्शी( सिद्धार्थ मल्होत्रा) कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरिंदर सिंह, जनरल प्रताप मलिक(विक्रम गोखले), ब्रिगेडियर के श्रीनिवास (राजेश तैलांग) और एक्स-आर्मी मुकेश कपूर (आदिल हुसैन) जैसे नामचीन और मझे हुए कलाकार मौजूद हैं.
शुरुआत में कहानी के कई हिस्सों को इस तरह दिखाया गया कि दर्शकों को कहीं न कहीं लगता कि फिल्म इंट्रेस्टिंग हो सकती है. लेकिन जब 'दो महीने बाद' और 'चार महीने पहले' जैसे फ्लैश स्क्रीन पर नजर आते हैं, तो इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कहानी कहां से शुरू होकर कहां घूम गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)