नहीं पारित हो सका तीन तलाक विधेयक
संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए लेकिन एक बार में तीन तलाक को फौजदारी अपराध बनाने के प्रावधान वाला महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद भी राज्यसभा में लंबित हो गया. क्योंकि एकजुट विपक्ष इसे प्रवर समिति में भेजने की मांग पर अड़ा रहा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस विधेयक को जल्द पारित करना इसलिए जरुरी है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में 6 महीने के भीतर कानून बनाकर तीन तलाक को प्रतिबंधित करने को कहा है.
आधार डेटा लीक रिपोर्ट से कांग्रेस चिंतित,बीजेपी ने कहा नो प्रॉब्लम
ट्रिब्यून अखबार ने आधार डेटा लीक पर जो खबर दी उस पर अभी तक कोई ठोस सफाई सरकार या यूआईडीएआई की तरफ से नहीं आई है. हालांकि, इसपर राजनीति तेज हो गई है.
कांग्रेस ने सरकार को घेरा और कहा आधार डाटा में फिर से सेंध लगाई गई. हर नागरिक की निजी सूचना में हैकर प्रतिदिन सेंध लगा रहे हैं और निजता के अधिकार का खुला मजाक बनाया जा रहा है. मोदी सरकार तमाशबीन बनी हुई है.
खबर आने के बाद पहले यूआईडीएआई ने इसे खारिज किया. बाद में केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी ने भी इस रिपोर्ट को खारिज किया.
BJP को मुझसे खतरा, इसलिए मुझे फंसाया: जिग्नेश
दलित संघर्ष समिति के नेता और गुजरात की वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भीमा-कोरेगांव हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भीमा-कोरेगांव हिंसा के पीछे भड़काऊ भाषण देने के आरोपों पर जिग्नेश ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
जिग्नेश ने दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में दलित सुरक्षित नहीं है. भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले पर उन्होंने कहा कि मेरे भाषण में कुछ भी भड़काऊ नहीं था.
विश्वास का गोपाल राय पर कमेंट, AAP में रोज पैदा होते हैं ‘कटप्पा’
आम आदमी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा की टिकट को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुमार विश्वास का नाम नहीं था. पार्टी ने एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता और संजय सिंह को राज्यसभा भेजने के लिए नामित किया है.
चारा घोटाला : लालू की सजा पर सुनवाई फिर टली
बिहार के चर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में लालू प्रसाद की सजा पर फैसला शुक्रवार को भी टल गया. अब शनिवार को उन्हें सजा सुनाई जा सकती है. लेकिन इससे पहले लालू के वकील ने रांची की सीबीआई अदालत में उम्र और बीमारियों का हवाला देते हुए कम सजा दिए जाने की अपील की थी.
चारा घोटाले के इस मामले में पहले बुधवार को फैसला आना था. लेकिन बुधवार और गुरुवार को लालू की सजा पर फैसला टल गया था. और अब शुक्रवार को भी उन्हें सजा नहीं सुनाई जा सकी.
अमर्त्य सेन पर बनी फिल्म मंजूर, नहीं हटेंगे गाय और हिंदू जैसे शब्द
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंटरी को रिलीज करने की अनुमति दे दी गई है. फिल्म के निर्देशक ने फिल्म से गाय, गुजरात, हिंदुत्व और हिंदू शब्द को हटाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रोक दिया था.
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फिल्म निर्देशक सुमन घोष ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बनी उनकी डॉक्यूमेंटरी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है.
ये रहा 10 रुपये का नया नोट, RBI ने जारी किया ‘फर्स्ट लुक’
500, 50 और 200 रुपये के बाद RBI ने नए 10 रुपये के नए नोट की पहली ‘शक्ल’ जारी कर दी है. नया नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का होगा. नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर छपा होगा. बता दें कि आखिरी बार साल 2005 में दस रुपये के नोट में बदलाव हुआ था.
‘केसरी’ फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने
अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर दी है. शुक्रवार को 'केसरी' फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया. अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. 'केसरी' फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है. 1897 में सारागढ़ी में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच लड़ाई हुई थी.
अमेरिका से लौटी इस लड़की ने सरपंच बन बदल दी गांव की तस्वीर
अमेरिका के टेक्सस शहर में अच्छी नौकरी छोड़ लौटी एक युवती ने ग्राम प्रधान बनकर अपने गांव की तस्वीर बदल दी है. युवती पंचायत की तस्वीर कैसे बदल सकती है ये देखने के लिए आपको मध्य प्रदेश के भोपाल की इस ग्राम पंचायत में आना होगा. सरपंच भक्ति शर्मा का नाम देश की 100 लोकप्रिय महिलाओं में शामिल है.
दीपिका के बर्थडे पर ‘पम्मी’ बता रही हैं उन्हें चाहने की 6 वजह
दीपिका पादुकोण का 32वां जन्मदिन है, इसलिए 'पम्मी कौर' शांत नहीं बैठ सकतीं. आरजे स्तुति पम्मी कौर बन गई हैं और बर्थडे गर्ल दीपिका के बारे में दिल खोलकर गुफ्तगू करने का फैसला किया है. और ये हैं वो 6 चीजें, जो न केवल पम्मी, बल्कि हम सभी को 'मस्तानी' से प्यार करने को मजबूर करते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)