महाराष्ट्र बंद: संसद में गूंजा भीमा-कोरेगांव हिंसा का मुद्दा
मुंबई के कई इलाकों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा दुकानें बंद कराए जाने की खबर है. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने असल्फा और घाटकोपर के बीच चलने वाली मेट्रो सेवा को भी रोक दिया है. महाराष्ट्र के चेंदानी कोलीवाडा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने ठाणे म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट की बसों और एक ऑटो रिक्शो में तोड़फोड़ की. इस दौरान बस और ऑटो में सवार मुसाफिरों को चोटें भी आईं हैं. भीमा-कोरेगांव हिंसा का मुद्दा संसद में भी गूंजा. कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, 'समाज को बांटने के लिए कट्टर हिंदुत्ववादी, जो आरएसएस के लोग हैं, इसके पीछे उनका ही हाथ है. उन्होंने ये काम करवाया है.'
चारा घोटाला: लालू की सजा का ऐलान कल, तेजस्वी के खिलाफ समन
आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 16 लोगों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में गुरुवार को सजा सुनाएगी. सभी को चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर 2017 को दोषी करार दिया था. इसके बाद से लालू यादव बिरसा सेंट्रल जेल में है और उन्हें कैदी नंबर 3351 मिला हुआ है.
किम को ट्रंप का करारा जवाब,मेरा Nuclear बटन ज्यादा बड़ा और पावरफुल
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग जारी है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने पहले अमेरिका पर हमला बोलते हुए कहा था कि परमाणु हथियारों वाले इस देश का 'न्यूक्लियर बटन' उनके डेस्क पर है. इस बयान पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करारा जवाब दिया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो ज्यादा बड़ा और पावरफुल है.
अब ताजमहल का दीदार करने के लिए आपको करना पड़ सकता है इंतजार
हो सकता है कि आने वाले समय में आपको ताजमहल देखने के लिए एडवांस बुकिंग करवानी पड़े, क्योंकि नए नियम के तहत 20 जनवरी से रोजाना सिर्फ 40 हजार भारतीय पर्यटकों को ही ताजमहल परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जा सकती है. मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया.
AAP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान,कुमार विश्वास का नाम नहीं
राज्यसभा की टिकट को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता और संजय सिंह को राज्यसभा भेजने के लिए नामित किया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पीएसी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ही पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह, चार्टेड अकाउंटेंट नारायणदास गुप्ता और बिजनेसमैन सुशील गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है.
क्या अपने बर्थडे पर रणवीर से सगाई करने वाली हैं दीपिका?
बालीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही एक- दूसरे की उंगलियों में अंगूठी पहना सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका के बर्थडे पर श्रीलंका में दोनों सगाई कर सकते हैं. फिलहाल दोनों श्रीलंका में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले काफी समय से रिलेशन में हैं, और इन दोनों को अक्सर साथ में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है. बॉलीवुड में दोनों के प्यार और मुलाकात के किस्से अक्सर चर्चा का विषय बनते रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)