PNB घोटालाः एसआईटी बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
पंजाब नेशनल घोटाले का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में वैभव खुरानिया ने याचिका दायर की है कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाए. वैभव खुरानिया गीतांजलि जेम्स में निवेशक भी हैं.
याचिका में कहा गया है कि कंपनी ने 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी उनके साथ की है. वैभव खुरानिया के मुताबिक उन्होंने मेहुल चोकसी से मुलाकात करके गीताजंलि जेम्स में निवेश किया था और स्टोर खोला था. एक दो महीने में ही पता लग गया कि कंपनी की हालत खस्ता है और तीन चार महीनों में ही स्टोर बंद हो गया.
अरिजीत पर सलमान का गुस्सा नहीं हुआ शांत, फिर हटवाया फिल्म से गाना
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सिंगर अरिजीत के खिलाफ एक बार फिर अपनी नाराजगी जताई है. सलमान ने अपनी फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से अरिजीत की आवाज में गाए हुए गाने को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म में सलमान ने एक कैमियो किया है. लेकिन उन्होंने फिल्म में रोल इस शर्त पर किया है कि फिल्म में अरिजीत का गाना नहीं होना चाहिए.
बता दें कि फिल्म के लिए अरिजीत की आवाज में सॉन्ग रिकॉर्ड किया जा चुका था, लेकिन सलमान की नाराजगी के कारण ये गाना हटा दिया गया. बाद में इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की आवाज में रिकॉर्ड किया गया.
देखिए ‘धन की बात’ और पाइए पैसे से जुड़े अपने हर सवाल का जवाब
हममें से हरेक व्यक्ति पैसा तो बढ़ाना चाहता है लेकिन उसका रास्ता क्या है, इस बारे में जानकारी अक्सर कम ही होती है. पर्सनल फाइनेंस से जुड़े ऐसे न जाने कितने ही सवाल हैं जो मन में उठते हैं लेकिन सही सलाहकार न होने की वजह से उन्हें भूलना होता है. नतीजा ये कि कभी गलत जगह निवेश कर देते हैं तो कभी गलत पॉलिसी खरीद लेते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि पर्सनल फाइनेंस से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देंगे मशहूर पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट गौरव मशरूवाला.
रोटोमैक के मालिक गिरफ्तार, 3000 करोड़ के घोटाले के आरोप में धरे गए
लिखते लिखते प्यार हो जाए टैग लाइन वाले रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीबीआई ने रोटोमैक के डायरेक्टर विक्रम कोठारी, साधना कोठारी, राहुल कोठारी और कुछ बैंक अधिकारियों के खिलाफ करीब 3 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का मामला दर्ज किया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घोटाले की शिकायत की थी. जिसके मुताबिक इन लोगों ने 7 बैंकों के कंसोर्शियम के साथ करीब 3000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. इसमें ब्याज शामिल नहीं है.
बीफ खाओ या ‘किस’ करो, पर इसका उत्सव क्यों मनाते हो: वेंकैया नायडू
जहां देश में बीफ खाने को लेकर आए दिन विवाद की खबर आती रहती है, वहीं इसी बीच बीफ खाने को लेकर उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का बड़ा बयान दिया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि अगर किसी को बीफ पसंद है, और वो खाना चाहता है तो खाए. लेकिन उसके लिए फेस्टिवल मनाने की क्या जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)