कठुआ-उन्नाव केस पर पीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा-हम हैं शर्मसार
कठुआ- उन्नाव केस पर पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से जो घटनाएं चर्चा में हैं वो सभ्य समाज के लिए शर्मनाक हैं. देश के निर्माताओं के सामने सिर झुक गया है. उन्होंने कहा कि हम शर्मसार हैं. पीएम ने कहा कि कोई अपराधी नहीं बचेगा, पूरा न्याय होगा.
उन्नाव रेप केसः हाई कोर्ट की निगरानी में होगी मामले की जांच
उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में लिया है. शुक्रवार सुबह सीबीआई ने आरोपी विधायक को उनके लखनऊ स्थित आवास से हिरासत में लिया. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई.
दलित आंदोलनों को कामयाब बनाते हैं अंबेडकर के सोशल मीडिया कमांडो
2 अप्रैल का दलित संगठनों का 'भारत बंद' हो या भीमा कोरेगांव का मुद्दा, सोशल मीडिया के जरिए ही बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाए गए और इसे मुकाम तक पहुंचाया गया. इसे किसी एक जगह से 'एसी वाले ऑफिस' में बैठकर नहीं चलाया जाता, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों के लाखों अंबेडकरवादी विचारधारा के लोग इन आंदोलनों को धार दे रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहे इन कैंपेन को मजबूती देने वालों को आप तीन हिस्सों में बांट सकते हैं
नेशनल अवॉर्ड का ऐलान, श्रीदेवी बेस्ट एक्ट्रेस, न्यूटन बेस्ट फिल्म
65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड बना है. वहीं ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ को बेस्ट डायरेक्शन और स्पेशल इफेक्टस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला.
CWG 2018: पहलवान बजरंग ने जीता गोल्ड, मौसम खत्री को सिल्वर मेडल
भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल डाल दिया. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को मात देकर सोना जीता. यह उनके राष्ट्रमंडल खेलों का पहला गोल्ड मेडल है. कुश्ती में राहुल अवारे और सुशील कुमार के बाद यह तीसरा गोल्ड मेडल है.
नवाज शरीफ हमेशा के लिए पाकिस्तान की राजनीति से बेदखल
नवाज शरीफ की पाकिस्तानी राजनीति से विदाई हो गई है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार के ऐतिहासिक फैसले में कहा वो जीवन भर कोई भी सरकारी पद लेने के अयोग्य हैं.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक पांच जजों की पीठ ने एकमत से अपने फैसले में कहा कि अगर किसी शख्स को संविधान की धारा 62 (1)(एफ) के तहत अयोग्य करार दिया गया है तो वह शख्स आजीवन सार्वजनिक पद पर बैठने के लिए अयोग्य रहेगा.
कठुआ गैंगरेप मामले पर वकीलों की हरकत बेहद आपत्तिजनक: सुप्रीम कोर्ट
कठुआ गैंगरेप मामले में जम्मू के वकीलों की हरकत पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि वकील न्याय के रास्ते में अड़ंगे कैसे लगा सकते हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ में नन्ही बच्ची से गैंगरेप और हत्याकांड मामले में संज्ञान लिया है. कोर्ट वकीलों की ओर से पीड़िता की वकील को कोर्ट में पेश होने से रोकने की घटना का संज्ञान लेते हुये बार संगठनों को नोटिस जारी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)