मुंबई: आग में झुलसकर 15 की मौत, CM फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
मुंबई में कमला मिल्स कंपाउंड के एक पब में गुरुवार की आधी रात लगी आग से 15 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र में स्थित पॉश कमला ट्रेड हाउस में रूफटॉप रेस्तरां पब बिस्ट्रो द मोजो में देर रात 12.30 बजे आग लगने की खबर मिली. इस मामले में बीएमसी के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
McDonald’s की चेतावनी,169 आउटलेट में बर्गर खाना जोखिम भरा
McDonald’s के उत्तरी और पूर्वी भारत के आउट्लेट्स में बर्गर खाने से पहले एक बार सोच लें. इन इलाकों के आउटलेट्स में बर्गर खाना आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. ये बात मैकडोनाल्ड्स ने खुद ही चेतावनी जारी कर कही है.
दरअसल ये चेतावनी मैकडोनाल्ड्स इंडिया ने मैकडोनाल्ड्स के सीपीआरएल ऑउटलेट्स के खिलाफ जारी की है.
फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट जारी, इन्हें पहचान लीजिए
इलाहाबाद में शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की हुई बैठक में फर्जी बाबाओं की दूसरी लिस्ट जारी की गई, जिसमें 3 बाबाओं के नाम शामिल हैं.
परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल हुए. इससे पहले परिषद ने पहली लिस्ट में 14 फर्जी बाबाओं के नाम जारी किये थे.
पहलवान सुशील कुमार के समर्थकों ने रिंग के बाहर की मारपीट
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और प्रवीण राणा के कथित समर्थकों के बीच जबरदस्त हाथापाई का एक वीडियो सामने आया है. दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में शुक्रवार को सुशील और राणा के समर्थकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग अचानक आपस में एक-दूसरे से मारपीट करने लगे.
मिस्र: चर्च के पास हमला, पुलिस ने आतंकी को मार गिराया
शुक्रवार को मिस्र के दक्षिणी काहिरा के हेलवान सिटी में एक चर्च के पास आतंकी हमला हुआ. पुलिसबलों ने हमलावर आतंकी को मार गिराया. मिस्र के लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी ने चर्च के बाहर ड्यूटी में लगे सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी जिसमें 2 पुलिसकर्मी मारे गए.
वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी मारा गया. वहीं एक और आतंकी के फरार होने की खबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)