हिलेरी क्लिंटन बनेंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति?
इस मंगलवार की सुबह भारतीय घरों की टीवी स्क्रीनों पर भारी-भरकम चकाचौंध भरी अमेरिकी चुनाव मशीन की आवाज सुनाई पड़ रही थी. यह मशीन अपना एक और तमाशा पेश कर रही थी.
यह कहना सही हो सकता है, क्योंकि क्लिंटन गलत चीजों को मुस्कुराहट बिखेरकर अच्छी तरह कह देती हैं, जबकि ट्रंप सही चीजों को भी बड़े ही बुरे तरीके और गुस्से में कहते हैं. क्लिंटन ने ट्रंप पर भले ही कई वार किए हों, लेकिन वह ग्रोथ, नौकरी और सुरक्षा के अपने मूल मुद्दों पर जमे रहे. इन बातों के बावजूद क्या हिलेरी अमेरिका की राष्ट्रपति बनने में कामयाब होंगी?
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद क्या होने वाला है?
पीओके में घुसकर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश से इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों ने देश की सेना को इसके लिए बधाई दी है.
विदेश मंत्रालय ने 22 देशों के राजदूतों, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी राजनीतिक पार्टियों को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी. वहीं एहतियात के तौर पर बॉर्डर से सटे इलाकों को खाली करा लिया गया है.
SC के फैसले के बाद शहाबुद्दीन ने सीवान कोर्ट में किया सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी नेता शहाबुद्दीन ने सीवान कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. शहाबुद्दीन ने कहा है कि वह न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करते हैं, लिहाजा वह खुद ही सरेंडर कर रहे हैं.
नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर शहाबुद्दीन ने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में उनके समर्थक नीतीश को इसका जवाब जरूर देंगे.
नीतीश की शराबबंदी की जिद बिहार को पहुंचा रही थी आर्थिक नुकसान?
पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के शराबबंदी के फैसले को रद्द कर दिया है.
नए कानून को रद्द करने के साथ ही कोर्ट ने नीतीश के शराबबंदी के एजेंडे को भी झटका दिया है. कोर्ट ने कहा है कि शराब बेचने और पीने पर सजा देना पूरी तरह गलत है.
मूवी रिव्यू: ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ कितना असरदार
एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, दरअसल एक ऐसी कहानी है, जो हम पहले सुन चुके हैं. रांची से अपना सफर शुरू करने वाला एक साधारण परिवार का लड़का इंडियन क्रिकेट टीम का सफल कैप्टन बन जाता है.
इस कहानी से हम प्रेरित होते हैं, लेकिन तीन घंटे दस मिनट की मूवी तो सचमुच बहुत लम्बी है और पैसेंस खोजती है. मूवी में सुशान्त सिंह राजपूत ने बड़े बेहतरीन ढंग से एमएस धोनी की भूमिका निभाई है. सुशान्त का बैठना, खाना, चलना और खेलना बिल्कुल धोनी की तरह है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)