ADVERTISEMENTREMOVE AD

ध्रुवीकरण ही है असल लोकतंत्र- केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े

कर्नाटक में अनंत कुमार हेगड़े को बीजेपी की जीत का है भरोसा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े कहते हैं कि सही काम के लिए लोगों का ध्रुवीकरण करना ही सही मायने में लोकतंत्र है. हेगड़े अपने विवादित और भड़काऊ भाषणों के लिए जाने जाते हैं. उनका कहना है कि कुछ ही वक्त बाद कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण होगा और कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण वाली राजनीति को पटखनी मिलेगी. भारतीय जनता पार्टी के इस नेता ने इस्लाम पर भी अपना नजरिया रखा.

यहां आप इनके वीडियो इंटरव्यू के कुछ अंश पढ़ सकते हैं.

क्या कर्नाटक चुनाव अब तक का सबसे ज्यादा ध्रुवीकरण वाला चुनाव है?

हां बिल्कुल, मुझे लगता है और ये होगा

आप ध्रुवीकरण वाले चुनाव में क्या उम्मीद करते हैं?

हमारा हिंदू समाज, तुष्टिकरण की नीतियों से ऊब गया है. उदाहरण के लिए, कुछ दिन पहले उन्होंने मुस्लिमों से केस हटा लिए, ये कहकर कि वो निर्दोष हैं. लेकिन उसी वक्त हजारों हिंदू कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया जाता है. इस बारे में हमारे मुख्यमंत्री नहीं कहते कि वो भी निर्दोष हैं. अगर सिर्फ मुस्लिम निर्दोष हैं तो हिंदू क्या हुए?

क्या ध्रुवीकरण लोकतंत्र के लिए खराब नहीं है?

ध्रवीकरण असल लोकतंत्र है. लोगों को सही काम के लिए ध्रुवीकृत करना लोकतंत्र है. ये राजनीति है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हेगड़े कर्नाटक में हिंदुत्व का चेहरा बन रहे हैं?

ये तमाम बातों पर निर्भर करता है. मैं यहां इन सब बातों पर कमेंट करने के लिए नहीं हूं. लेकिन मैंने हमेशा सही रास्ता चुना है.

क्या बीजेपी सिर्फ हिंदुओं के हित की रक्षा कर रही है?

हां, बिल्कुल. ये हमारा कर्तव्य है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने लंबे अरसे से हमारे हितों को दरकिनार किया है, हिंदुओं के हितो को.

इस्लाम के बारे में आपका क्या नजरिया है?

हम हमेशा अपने भारतीय मुसलमानों की इज्जत करते हैं. लेकिन लेकिन वो भारत में रह रहे हैं और मैं सोचता हूं हमें दोबारा सोचना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आप बदले के लिए मुस्लिमों पर हमले को सही ठहराते हैं?

ये राज्य प्रायोजित आतंक है ना कि मासूम मुस्लिमों की ओर से राज्य ने PFI और दूसरे संगठनों को स्पॉन्सर किया. PFI और दूसरे संगठन के अपराधी केरल और दूसरे राज्यों से कर्नाटक आ रहे हैं और हमारे लोगों को जानबूझ कर मार रहे हैं.

क्या हेगड़े होंगे सीएम उम्मीदवार?

ये गलत है और सिर्फ कल्पना है. हमारे हाई कमान ने येदियुरप्पा के नाम की घोषणा की है. वो असली जन नेता हैं, वो मुख्यमंत्री बनेंगेऔर निश्चित ही बीजेपी सत्ता में आएगी.

येदियुरप्पा ने आपके नजरिये की आलोचना की है

उनका स्वागत है, बड़े, हमेशा ही अच्छे के लिए आलोचना करते हैं.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×