सचिन को टीम इंडिया के सलाहकार के तौर पर चाहते हैं शास्त्री लेकिन..
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को नेशनल टीम के सलाहकार के तौर पर चाहते हैं. लेकिन शर्त ये है कि सचिन की नियुक्ति से हितों के टकराव का मामला ना हो.
शास्त्री ने मंगलवार को BCCI की विशेष समिति के साथ हुई बैठक में तेंदुलकर को सलाहकार की भूमिका दिए जाने की इच्छा जताई. समिति में कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना, सीईओ राहुल जौहरी, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी शामिल थी.
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का: एक ऐसी फिल्म जो ला सकती है क्रांति
सबसे चर्चित फिल्मों में से एक लिपस्टिक अंडर माय बुर्का के लिए मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं. हर फिल्म की तरह ये फिल्म भी अपनी ही परेशानियों के साथ आती है. सबसे पहली परेशानी कुछ और नहीं फिल्म का इंटरवल है. ये भी ऐसे समय में आता है जब आप नहीं चाहते कि फिल्म को देखते वक्त अपनी आंख भी झपके.
मुश्किल में हेलिकॉप्टर शॉट? 1 अक्टूबर से धोनी को बदलना होगा बैट
टीम इंडिया के बेहतरीन फिनिशर एमएस धोनी को अपना बैट बदलना होगा क्योंकि उन्हें 1 अक्टूबर से बैट के लिए एमसीसी (मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब) के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
न्यूज 18 के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान अभी 45 मिमी के किनारे वाले बैट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, बैट के किनारे की मोटाई 40 मिमी के भीतर होनी चाहिए.
महेंद्र सिंह धोनी के साथ, डेविड वार्नर और क्रिस गेल जैसे स्टार बल्लेबाजों को भी अपना बैट बदलना होगा.
GST के लिए खास आयोजन, किसानों के लिए 1 मिनट का समय नहीं: राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को किसानों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार और राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे. राजस्थान में आयोजित 'किसान आक्रोश रैली' में राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की पीड़ा और कष्ट की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा में हम किसानों के मुद्दों पर बोलना चाहते थे. हम सिर्फ 10-15 मिनट के लिए बोलना चाहते थे...प्रधानमंत्री वहां थे, दूसरे मंत्री वहां थे, लेकिन कोई वहां एक मिनट देने को तैयार नहीं था.’’
तनाव के बीच चीन से ‘टकराव’ बढ़ने के आसार, लगातार बिगड़ रहे हालात
भारत और चीन के बीच टकराव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने चीन को भारत का 'सबसे बड़ा दुश्मन' करार दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि चीन भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है. एक दिन पहले ही चीन की ओर से भड़काऊ बयान आए थे.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)