कश्मीर मुद्दे को फेसबुक-ट्विटर के जरिए सुलगाने में जुटा पाक
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए भी भारत पर वार कर रहा है. बुरहान वानी मामले पर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं में से आधा से ज्यादा अज्ञात जगहों से पोस्टें आई थीं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोची-समझी साजिश के तहत पोस्टों के जरिए कश्मीर में हिंसा भड़काने की कोशिश की गई.
सिद्धू ने राज्यसभा के साथ छोड़ी BJP, पर मैंने नहीं: नवजोत कौर
राज्यसभा से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद राजनीति में हलचल-सी मच गई है. हर किसी की निगाहें सिद्धू के अगले कदम पर टिकी हुई हैं. इस बीच उनकी पत्नी नवजोत कौर ने साफ किया है कि सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है, इसके साथ ही उनका बीजेपी से भी नाता खत्म हो गया है.
राजनाथ सिंह के बयान पर बिफरी कांग्रेस, सदन से किया वॉकआउट
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. इसके जवाब में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि अरुणाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा बहुमत खो देने में बीजेपी का कोई हाथ नहीं था. बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में 15 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या के मामले को भी संसद में उठाया.
सलमान की सुल्तान ने किया कमाल, 500 करोड़ का आंकड़ा पार
सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस में सबसे तेज 500 करोड़ रुपए कमाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही सलमान की ‘सुल्तान’ इतने कम वक्त में इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर ये रिकॉर्ड बनाने वाली पांचवी फिल्म बन गई है.
अंबेडकर भवन को गिराए जाने पर मुंबई में विरोध प्रदर्शन
मुंबई के दादर में अंबेडकर भवन गिराए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को मुंबई में अंबेडकर भवन गिराए जाने के विरोध में देशभर से आए दलितों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)