ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: धूमल बने बीजेपी CM कैंडिडेट, दिल्ली में हुक्के पर बैन

दिनभर की खास खबरें फटाफट अंदाज में 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में हुक्के की गुड़गुड़ पर लगेगी लगाम, रद्द होंगे लाइसेंस

दिल्ली सरकार ने हुक्का बार पर बैन लगा दिया है. सरकार ने दिल्ली पुलिस और नगर निगमों को हुक्का बार वाले रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस फौरन रद्द करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि सिगरेट और दूसरे तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) की धारा चार के तहत गैर-धूम्रपान क्षेत्रों के साथ ही धूम्रपान वाले क्षेत्रों में भी हुक्का पीने की मंजूरी नहीं है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

पद्मावती हो गई लंबी, संजय लीला भंसाली को खुद चलानी पड़ेगी कैंची

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ जरूरत से ज्यादा लंबी बन गई है. आलम ये है कि अब इस फिल्म को छोटा करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली ने फिल्म के कुछ सींस पर कैची चलाने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक फाइनल कट के बाद तैयार फिल्म 210 मिनट की है, जो थोड़ी लंबी है. भंसाली को लग रहा है कि फिल्म लंबी होगी तो शायद लोग बोर हो जाएं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

फेसबुक, गूगल और ट्विटर ने खोले अमेरिकी चुनाव में रूसी ‘हाथ’ के राज

फेसबुक, गूगल और ट्विटर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप पर पूछताछ का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही वे सांसदों को ये भी बताने की योजना बना रहे हैं कि इन प्लेटफॉर्म्स पर रूसी कंटेंट दूसरी जानकारियों की तुलना में काफी अधिक पहुंची है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल चुनावः प्रेम कुमार धूमल होंगे BJP के CM कैंडिडेट

हिमाचल चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ रैली में इस बात की घोषणा की है. अभी तीन दिन पहले ही विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था, कि किसी अनुभवी नेता को सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाएगा. धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन का Alexa स्पीकर बोल रहा है ‘हिंग्लिश’, अगला नंबर iPhone का?

अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में भी अपने Echo स्पीकर्स लाने जा रही है. यूके और जर्मनी जैसे विदेशी मार्केट के बाद अमेजन ने Echo स्पीकर्स को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है. बड़े बड़े भाषा वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स और सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स ने बड़ी ही मशक्कत के साथ स्पीकर में लगे Alexa वर्चुअल हेल्पर को अपग्रेड किया है. अब ये स्पीकर भारत के लोगों के लिए हिंग्लिश यानी हिंदी और इंग्लिश के मिक्सचर वाली भाषा में बात करेगा और गाइड करेगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर

जयपुर के बाद भोपाल नगर निगम में राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत जरूरी

जयपुर नगर निगम (JMC) ने अपने कर्मचारियों को हर रोज काम की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रगान और काम खत्म होने के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने का निर्देश दिया है. अब भोपाल नगर निगम से भी ऐसी ही खबर आ रही है. बता दें कि जयपुर में आज इस निर्देश का पहला दिन था, जब जेएमसी के सभी कर्मचारियों ने सुबह-शाम राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत गाया.

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×