ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेसः AI की हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, EC का नया कैंपेन

देखिए- बुधवार दिनभर की सबसे बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. हरियाणा: जुनैद हत्या मामले में 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी

हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले 16 साल के छात्र जुनैद की पीट-पीटकर हत्या मामले में बुधवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में अबतक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मंगलवार को जुनैद की हत्या के मामले में हरियाणा के मेवात में मुस्लिमों की महापंचायत हुई. इसमें फैसला लिया गया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली में 2-4 जुलाई यानी तीन दिन तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

पूरी खबर पढ़ें:

2. GST लागू होने के बाद आ सकती है मुकदमों की बाढ़!

1 जुलाई से देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने जा रहा है. ऐसे में देश के कई बड़े वकीलों का मानना है कि GST आने के बाद कोर्ट केस में बढ़ोतरी होगी.

इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है GST का जटिल ढांचा. नए टैक्स सिस्टम में टैक्स ब्रैकेट से लेकर कंपनियों के रेवेन्यू तक, कई मामलों में पेच फंस सकता है, नतीजा होगा कोर्ट केस.

पूरी खबर पढ़ें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. टीवी सीरियलों के कुछ अजीबोगरीब ट्विस्ट, जो आपका दिमाग घुमा देंगे

दर्शकों को बांधे रखने के लिए टीवी सीरियलों में अंधविश्वास, पुनर्जन्म, प्लास्टिक सर्जरी, याद्दाश्‍त खो जाने से लेकर नाग-नागिन का बदला, ये सारे मसाले इन शो में डाले जाते हैं, जिनका हकीकत से कोई सरोकार नहीं

पूरी खबर पढ़ें:

4. एयर इंडिया की हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, वेतन आयोग पर भी बड़ा फैसला

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देते हुए 7वें वेतन आयोग से जुड़े भत्ते में बदलाव को मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी 34 सुधारों के साथ दी गई है जो 1 जुलाई 2017 से लागू होगी.

पूरी खबर पढ़े:

5. 7वें वेतन आयोग से जुड़े भत्ते में बदलाव को दी मंजूरी

1 जुलाई 2017 से ये बदलाव लागू होंगे हम आपको बताते हैं टीवी सीरियलों के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब ट्विस्ट, जो आपका दिमाग घुमा देंगे.

6.फेसबुक दिलाएगा याद, ‘18 साल के हो गए, अब वोटर कार्ड बनवा लो’

इलेक्शन कमीशन एक जुलाई 2017 से एक विशेष कैंपेन शुरू करने जा रहा है. इसके तहत छूटे हुए वोटर्स का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. कैंपेन के दौरान पहली बार वोट करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि कमीशन के आदर्श वाक्य 'कोई वोटर नहीं छूटे' की दिशा में आगे बढ़ा जा सके.

इलेक्शन कमीशन के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा एलिजिबल वोटर्स तक पहुंचने के लिए, कमीशन फेसबुक के साथ मिलकर एक कैंपेन शुरू कर रहा है, ताकि 1 जुलाई 2017 को पहला राष्ट्रव्यापी 'वोटर रजिस्ट्रेशन रिमांइंडर' कैंपेन शुरू किया जा सके.

पूरी खबर पढ़ें:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×