ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्‍सप्रेस: निर्णायक मोड़ पर तीन तलाक, छाने को तैयार ‘तेजस’

तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का यू-टर्न, तेजस एक्सप्रेस: शताब्दी और राजधानी से भी कैसे बेहतर है ये ट्रेन

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का यू-टर्न, इसे अनवांटेड माना

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में यूटर्न लेता नजर आ रहा है. बोर्ड ने अदालत में कहा कि वो काजियों को परामर्श जारी कर कहेगा कि निकाह के वक्त दूल्हों को तीन तलाक का रास्ता नहीं अपनाने की सलाह दें.

बोर्ड ने कहा कि तीन तलाक शरियत के तहत एक गैरजरूरी परंपरा है और निकाहनामे में इसकी इजाजत देने का कोई प्रावधान नहीं होना चाहिए.सोमवार को बोर्ड ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट जमा कराया और कहा कि वहकोर्ट के फैसले को मानेगा. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि फैसला उनके हक में आएगा.

पूरी खबर पढ़ें:-तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का यू-टर्न, इसे अनवांटेड माना

2. तेजस एक्सप्रेस: शताब्दी और राजधानी से भी कैसे बेहतर है ये ट्रेन?

एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस से सफर करने के लिए तैयार हो जाइए. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर तेजस एक्सप्रेस को मुंबई से गोवा के लिए रवाना किया.. मेट्रो जैसे गेट वाली इस ट्रेन में स्मोकिंग सेंसर के अलावा चाय-कॉफी वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

मुंबई से गोवा तक शुरू की जा रही इस ट्रेन को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 30 फीसदी सीटों की बुकिंग हो चुकी है. ये ट्रेन 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और इसमें हर एक पैसेंजर के लिए पर्सनल एलईडी लगी हुई है.

पूरी खबर पढ़ें:-तेजस एक्सप्रेस: शताब्दी और राजधानी से भी कैसे बेहतर है ये ट्रेन?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. IPL 10 के 4 अहम ट्रेंड बता रहे हैं आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2017 का क्या शानदार अंत हुआ, रविवार को हैदराबाद में मुंबई और पुणे के बीच पैसा वसूल फाइनल देखने को मिला. और इस हाई वोल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस सिर्फ 1 रन से जीत गए.

मुंबई का आईपीएल में ये रिकॉर्ड तीसरा खिताब है और उनके कप्तान रोहित शर्मा जो पहले 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ चैंपियन बने थे उन्होंने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे. आईपीएल से जुड़ी तमाम खबरो, आंकड़ो, ओपिनियन के लिए आप क्विंट हिंदी पर आइए....

पूरी खबर पढ़ें:- IPL 10 के 4 अहम ट्रेंड बता रहे हैं आकाश चोपड़ा

4. हाशिमपुरा का दर्द: 30 साल, 42 लोगों की मौत, नहीं मिला पूरा इंसाफ

हाशिमपुरा हत्याकांड याद है आपको, यूपी के मेरठ जिले के एक गांव हाशिमपुरा में 30 साल पहले यानि 22 मई 1987 में हुए नरसंहार में 42 मुसलमानों की जान चली गई थी. क्विंट हिंदी की टीम उस नरसंहार में मारे

गए लोगों के परिवारों से बात करने मेरठ जिला पहुंची. आरोप के मुताबिक उस घिनौने नरसंहार को अंजाम दिया था यूपी के रिजर्व पुलिस बल PAC के जवानों ने. आरोप है कि PAC के जवानों ने 45 मुसलमानों से जबरदस्ती एक ट्रक में भरा

और उन्हें मुरादनगर के पास एक नहर के करीब ले गए. जहां उन सभी पर पीएसी के जवानों ने गोली चलाई और 42 लोगों की हत्या करके उनके शव नहर में डाल दिए. उस हत्या को अंजाम देने वाले का जिन अधिकारियों पर आरोप था वे साल 2015 में सबूते की कमी के चलते बरी हो गए.

पूरी खबर पढ़ें:- हाशिमपुरा का दर्द: 30 साल, 42 लोगों की मौत, नहीं मिला पूरा इंसाफ

5. खट्टे हों या मीठे, सेहत के लिए बड़े फायदेमंद होते हैं अंगूर

एक्सपर्ट बताते हैं कि अंगूर पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा और शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. अंगूर को सलाद, मिठाई में मिलाकर या जूस बनाकर भी सेवन में लाया जा सकता है. खास बात ये है कि अंगूर साल के अधिकतर महीनों में उपलब्ध होता है.

पूरी खबर पढ़ें:-खट्टे हों या मीठे, सेहत के लिए बड़े फायदेमंद होते हैं अंगूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×