फांसी से कैसे बच गया 1993 बम धमाकों का दोषी अबू सलेम
स्पेशल टाडा कोर्ट ने गुरुवार को 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषियों को सजा सुनाई. मुख्य आरोपी अबू सलेम को उम्रकैद की सजा मिली. अब सवाल ये कि मुंबई को हिला कर रख देने वाले 93 के बम धमाकों में सलेम को लोगों की हत्या और हथियारों की सप्लाई करने का दोषी माना गया, फिर भी उसे फांसी की सजा क्यों नहीं मिली. जबकि दो और दोषियों ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को इन्हीं सब मामलों में फांसी की सजा सुनाई गई.
गुरमीत पर कीकू का तंज, मैं 1 दिन के लिए गया, सर 20 साल के लिए गए
कॉमेडियन कीकू शारदा एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में हुए एक इवेंट में कीकू ने गुरमीत राम रहीम पर जमकर चुटकी ली. साल 2016 में राम रहीम की वजह से जेल जाने वाले कीकू अपनी आने वाली फिल्म 2016 द एंड के सॉन्ग लॉन्च पर पहुंचे थे. मुंबई में हुए इस इवेंट में उनके साथ को स्टार दिवयेंदु शर्मा भी आए. इस दौरान एक सवाल के जवाब में कीकू कहा, 'मैं तो एक दिन के लिए गया था, सर अब 20 साल के लिए गए.'
धोनी ने दिखाया ‘अंगद’ का रूप, पूरे श्रीलंका दौरे पर जमाकर रखा पांव
श्रीलंकाई दौरे में इकलौते टी20 में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और लोगों ने उनकी पारी को खूब सराहा लेकिन धोनी, जिन्होंने उस मैच में सिर्फ 1* रन बनाया. हम आपको बता दें कि धोनी इस पूरे श्रीलंकाई दौरे पर एक बार भी आउट नहीं हुए. जिस तरह रामायण में अंगद ने लंका जाकर रावण के महल में अपने पैर जमा दिए थे, उसी तरह श्रीलंका जाकर एम एस धोनी ने क्रीज पर अपने पैर जमाकर रखे.
93 मुंबई ब्लास्ट: सलेम और दूसरे आरोपियों के गुनाह का पूरा ब्योरा
मुंबई में 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट केस में टाडा कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और साथ ही 2 लाख का जुर्माना भी लगा है. सलेम के अलावा करीमुल्लाह खान को उम्रकैद की सजा सुनाई गई हैं और 2 लाख का जुर्माना लगा है. वहीं ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को फांसी की सजा सुनाई गई है. रियाज सिद्दिकी को 10 साल की सजा सुनाई गई है.
IRCTC होटल घोटाले में CBI ने लालू और तेजस्वी को भेजा समन
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई ने कथित आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को समन भेजा है. सीबीआई ने लालू यादव को 11 सितंबर और उनके बेटे तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिये पेश होने को कहा है. सीबीआई ने जुलाई महीने में लालू के पटना और दिल्ली समेत करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
क्रिकेटर मिताली ट्रोलिंग की शिकार, ड्रेस पर शर्मनाक कमेंट
भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को ट्विटर पर एक बार फिर से ट्रोल करने की कोशिश की गई है. मिताली की एक ड्रेस को लेकर लोग लगातार भद्दे कमेंट कर रहे हैं. मिताली ने ट्विटर पर अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर डाली तो लोगों ने उन्हें उनके पहनावे को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और देश के कई युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा बन चुकीं 34 वर्षीय मिताली की एक ड्रेस पर लोगों का ज्यादा ध्यान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)