प्रद्युम्न मर्डर: स्कूल की मिलीभगत, सबूत मिटाने की कोशिश!
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में कई खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार इस जुर्म में स्कूल प्रशासन की भी मिलीभगत हो सकती है. स्कूल प्रशासन ने इस मामले में सबूत मिटाने की कोशिश की है. पुलिस को मृतक प्रद्युम्न की बोतल पर खून के निशान भी मिले हैं. पुलिस का ये भी कहना है कि जांच में बाथरूम में लगी खिड़की की ग्रिल कटी हुई मिली है जिससे कोई भी अंदर आ जा सकता है.
जेपी बिल्डर के खिलाफ SC सख्त, 2000 करोड़ जमा करने का आदेश
जेपी बिल्डर में फ्लैट लेने वाले खरीदारों के लिए राहत की खबर है, कोर्ट ने बिल्डर को फटकार लगाते हुए कहा है कि स्वार्थी न बनें और खरीदारों की फिक्र करें. कोर्ट ने कहा कि हमें खरीदारों की फिक्र है. कोर्ट ने कंपनी को 2000 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा है और इसके लिए 27 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है.
अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं की लिस्ट
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची जारी कर दी है. इलाहाबाद में हुई बैठक के बाद ये फैसला किया गया कि धर्म के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएं. जिसके बाद 14 ऐसे बाबाओं की लिस्ट बाहर आई जिन्हें अखाड़ा परिषद ने फर्जी धर्मगुरू बताया है. डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम सिंह को लेकर हुई हालिया घटनाओं के बाद अखाड़ा परिषद् इस तरह के कदम उठाने को मजबूर हुई है.
सांसद मीसा भारती की संपत्ति अटैच करने का आदेश, IT की कार्रवाई
इनकम टैक्स विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की संपत्ति अटैच करने का अंतिम आदेश जारी कर दिया है. अब मीसा और उनके पति शैलेश अपनी विवादित संपत्ति का किसी तरह का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ जांच चल रही है. इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मीसा भारती के खिलाफ कार्रवाई की थी.
iPhone 8 का इंतजार खत्म होने को है, इसमें नया क्या-क्या होगा?
12 सितंबर अब ज्यादा दूर नहीं है, वो दिन जब एप्पल बड़े ऐलान करेगा. लीक होकर बाहर आई तस्वीरों और ढेरों ‘अंदरूनी’ खबरों की मानें तो टिम कुक अपने मुख्य भाषण में कई घोषणाएं कर सकते हैं, साथ ही कुपरटिनो में एप्पल के नए कैंपस की झलक भी पेश करेंगे. एप्पल के तमाशे को फीका करने की कोशिश कर रहा है सैमसंग जो भारत में उसी दिन साढ़े बारह बजे दोपहर में नोट 8 लॉन्च करने जा रहा है, जबकि एप्पल का इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे होगा.
सफाई करने वालों को ही वंदे मातरम् बोलने का हक है: पीएम मोदी
पान खाकर इधर-उधर थूकने वालों और कूड़ा-कचरा फेंकने वालों को फटकार लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में वंदे मातरम् कहने का सबसे पहला हक सफाई कार्य करने वालों को है. शिकागो में स्वामी विवेकानंद के संबोधन की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब वंदे मातरम कहते हैं, तब भारत भक्ति का भाव जागृत होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)