अगस्त ‘त्रासदी’: लापरवाही, आपदा और हादसों के नाम रहा ये महीना
2017 का अगस्त महीना लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इन यादों में कौंध उठेगी गोरखपुर में 'सो' चुके बच्चों की तस्वीरें. ट्रेन के बेपटरी डिब्बों के नीचे दबी लाशें और बाढ़ में बहते सपने. रही सही कसर मुंबई की बदहाली पूरी कर देगी. महीने की शुरुआत बिहार में बहती जिंदगियों से हुई. ऐसा नहीं है कि ये बाढ़ इसी साल या इसी महीने आई है. साल दर साल बिहार में ऐसी बाढ़ आती है.
300 वां वनडे खेल रहे धोनी के चार सबसे बड़े रिकॉर्ड...
श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में खेलने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अब सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) के ‘क्लब 300’ में शामिल हो जाएंगे. धोनी ने 299 मैचों में 51.93 की औसत से 9608 रन बनाए हैं. धोनी ने 199 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है.
इंटरनेट पर ट्रेंड करते ये वीडियो मजा भी देंगे और तनाव भी होगा कम
ट्रेंड नया जरूर है लेकिन बड़ा दिलचस्प. वीडियो जो मजा भी भरपूर देते हैं और दवा भी बन जाते हैं. इन वीडियोज का ट्रेंड शुरू हुआ अब से कुछ साल-डेढ़ साल पहले लेकिन रफ्तार अभी हाल ही के दिनों में पकड़ी है. 35 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम पोस्ट पर #Slime आपको मिल जाएगा. साल 2015 के अंत से अब तक इस शब्द को लेकर होने वाले गूगल सर्च भी 8 गुना तक बढ़ चुके हैं.
मुंबई में इमारत गिरी, मरने वालों की तादाद बढ़कर 19 तक पहुंची
दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जेजे हॉस्पिटल के पास एक छह मंजिला पुरानी इमारत ढह गई. इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 19 तक पहुंच गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, हादसे में 12 लोग जख्मी हो गए हैं. बीएमसी के एक आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. अधिकारी ने साथ ही कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
आदित्य सचदेवा हत्याकांड में रॉकी यादव दोषी करार
बिहार के गया में आदित्य सचदेव हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी रॉकी यादव समेत 4 को गया जिला कोर्ट ने दोषी करार दिया है. बता दें कि ये वही बहुचर्चित हत्याकांड है, जिसमें पिछले साल एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने आदित्य को ओवरटेक करने जैसी मामूली बात पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बेनजीर भुट्टो की हत्या के केस में परवेज मुशर्रफ भगोड़ा घोषित
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के कत्ल के केस में रावलपिंडी के एंटी टेरेरिज्म कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है. फैसले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया गया है. मामले में तहरीक-ए-तालिबान से संबंधित पांच आरोपियों को बरी कर दिया गया है. वहीं दो पुलिसवालों को 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)