बिहार उपचुनाव नतीजे: जहानाबाद में RJD, भभुआ में BJP की जीत
बिहार में हुए उपचुनाव में जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अररिया लोकसभा सीट पर भी आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम तेजी से जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
पिछले चुनाव में भी भभुआ में बीजेपी का कब्जा था. वहीं अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज की थी.
UP उपचुनाव नतीजे:गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की 22 हजार वोट से जीत
गोरखपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने करीब 21,961 वोटों से बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को हरा दिया है.
फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली है. एसपी उम्मीदवार नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने 59,613 वोट से जीत हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर अतीक अहमद रहे.
विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन
विश्व प्रसिद्ध महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ये जानकारी उनके पारिवारिक प्रवक्ता ने दी है. स्टीफन हॉकिंग 21 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन बीमारी से पीड़ित हो गए थे.स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में अहम योगदान दिया है.
कांग्रेस विधायक ने गुजरात विधानसभा में बीजेपी MLA को पीटा
गुजरात विधानसभा में विधायकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बुधवार को गुजरात विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि विधायकों ने एक दूसरे पर माइक और बेल्ट से हमला कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के विधायक प्रताप दूधत ने बीजेपी के विधायक जगदीश पांचाल को सदन में बेल्ट से पीटा. वहीं कांग्रेस के दूसरे विधायक विक्रम माडम ने माइक तोड़कर बीजेपी के एमएलए को मारा.
INDvBAN T20: बांग्लादेश ने टॉस जीता, टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
निदाहास ट्रॉफी टूर्नामेंट का पांचवा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी.
टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. इस बार टीम में गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. वहीं बांग्लादेश ने तस्कीन अहमद के स्थान पर अबु हैदर को टीम में जगह दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)