राहुल गांधी का ट्विटर हमला, एक नीरव मोदी है, दूसरे मोदी ‘नीरव’ हैं
एक तीर से दो निशाना लगाना, ये मुहावरा तो हम सबने सुना है. अब इसी मुहावरे का इस्तेमाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर नीरव मोदी का नाम लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा है- संसद में आज एक जोरदार नारा सुनाई पड़ रहा है: नीरव मोदी, मोदी नीरव. एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है!
श्रीदेवी ने जाह्नवी के लिए बनाया था जो प्लान, आज वैसे मनेगा बर्थडे
श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी कपूर पहली बार अपनी मां के बिना अपना जन्मदिन मनाने जा रहीं हैं. जाह्नवी 21 साल की हो जाएंगी. हर वक्त मां के साथ साये की तरह नजर आने वाली जाह्नवी के उस इंस्टाग्राम पोस्ट को लोग भूल नहीं पा रहे हैं, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ''मुझे अब खालीपन के साथ रहना है'.
श्रीदेवी, जाह्नवी का जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहती थीं, जिसकी तैयारियां वो एक महीने पहले से कर रही थी. लेकिन इसे नियति ही कहेंगे कि जाह्नवी के जन्मदिन के कुछ दिनों पहले ही श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गईं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जाह्नवी का जन्मदिन ठीक उसी तरह मानाया जाएगा जिस तरह श्रीदेवी ने प्लान किया था.
VIDEO | उसेन बोल्ट से मिला भारत का स्पीडस्टार निसार,मिला गुरुमंत्र
दिल्ली की झुग्गियों से निकला निसार अहमद हवाओं से बातें करता है. उसके पंख बाजुओं में नहीं पैरों में हैं. 17 साल के निसार को भारत का उसेन बोल्ट कहते हैं. निसार अहमद भारत के बेस्ट ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स में शुमार होते हैं और हाल में वो पटियाला में फेडरेशन कप में हिस्सा ले रहे हैं. निसार ने सोमवार को अपनी 100 मीटर रेस में 11.04 सेकेंड का वक्त निकाला और अपने इस प्रदर्शन से वो नाखुश हैं क्योंकि उनका पर्सनल बेस्ट 10.76 सेकेंड है जो उन्होंने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में निकाला था. अब उनका लक्ष्य फेडरेशन कप में जीत हासिल कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2020 के लिए क्वॉलीफाई करना है.
कार्ति चिदंबरम को SC से राहत नहीं, सिब्बल ने कहा जांच से नहीं डरते
आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को रद्द करने की कार्ति चिदंबरम की अपील को ठुकरा दिया है. दरअसल, कार्ति की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी. इस मामले में अब अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी.
PNB फ्रॉड:ICICI की CMD चंदा कोचर, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा को समन
पीएनबी घोटाला मामले में ICICI बैंक की सीएमडी चंदा कोचर और एक्सिस बैंक चीफ शिखा शर्मा को समन जारी किया गया है. ये समन SFIO (सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेश ऑफिस) के मुंबई ऑफिस की तरफ से भेजा गया. ये मामला मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को 5000 करोड़ से ज्यादा का लोन देने से जुड़ा है. समन में चंदा कोचर और शिखा शर्मा को व्यक्तिगत रूप से या एक रिप्रजेंटेटिव के जरिए पेश होने को कहा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)