advertisement
इजरायल - हमास (Israel - Hamas) के बीच जंग जारी है और इसी के साथ हमारी भी जंग जारी है इस युद्ध से जुड़ी फेक न्यूज के खिलाफ. कभी ये भ्रामक दावा किया गया कि इजरायली दूत ने UN की रिपोर्ट सरेआम फाड़ दी, तो कभी ये कि हमास ने 2 इजरायली सैनिकों को जिंदा जला दिया. ये भ्रामक दावा भी हुआ कि फिलिस्तीनी महिलाएं इजरायल के हमले से बचने के लिए तिरंगा लेकर घूम रही हैं. इन सभी दावों का सच जानिए हमारे इस वीकली राउंडअप में.
एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने हाल में चल रहे इजरायल - हमास विवाद को लेकर इजरायल को 20 पन्नों का नोटिस जारी किया था. दावा किया जा रहा है कि ये नोटिस इजरायल द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर जारी हुआ था.
वीडियो अक्टूबर 2021 का है और इसका इजरायल - हमास के बीच चल रहे हालिया युद्ध से कोई संबंध नहीं है. वीडियो में UN में इजरायल के प्रतिनिधि गिलाद (Gilad Erdan) UN की मानवाधिकार परिषद की वार्षिक रिपोर्ट फाड़ते दिख रहे हैं. वो आरोप लगा रहे हैं कि रिपोर्ट में इजरायल के खिलाफ पक्षपात वाला रवैय्या अपनाया गया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
डियो शेयर कर यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है कि हमास ने दो इजरायली सैनिकों को चेन से बांधकर उनके शरीर पर बारूद लपेटकर आग लगाकर उन्हें मार दिया.
न तो ये वीडियो हाल का है और न ही इसका इजरायल और हमास से कोई संबंध है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो दिसंबर 2016 का है. तब आतंकी संगठन ISIS ने तुर्की के दो सिपाहियों को बांधकर उन्हें जला दिया था.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें
डियो फिलिस्तीन का बताकर ये दावा किया जा रहा है कि वहां के मुस्लिम अपनी जान बचाने के लिए तिरंगे का सहारा लेकर चल रहे हैं. दावे में ये भी कहा गया है कि ये ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि तिरंगे के साथ देखकर इजरायली इन्हें नहीं मार रहे.
इस वीडियो का हालिया इजरायल-फिलिस्तीन जंग से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो जंग शुरू होने के करीब एक महीने पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो इराक के करबला के लिए जाने वाली अरबईन यात्रा का है.
पूरी पड़़ताल यहां पढ़ें
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. ऐसे में इसी जंग से जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक बिल्डिंग में विस्फोट हो रहा है और उसके सामने एक छोटा बच्चा खड़ा दिख रहा है.
ये तस्वीर असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ये फोटो इजरायल में उन नेपाली नागरिकों की लिस्ट की है. जो इजरायल-हमास युद्ध की वजह से या तो घायल हुए या मारे गए.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( Cristiano Ronaldo) का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इसमें रोनाल्डो फिलिस्तीनी बच्चों का समर्थन कर रहे हैं.
वीडियो साल 2015 का है और इसमें रोनाल्डो सीरिया में जंग से प्रभावित होने वाले बच्चों के समर्थन में बोलते दिख रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
फेद कपड़े में लिपटे कई मृत बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इसे इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
हीं, ना तो ये फोटो हाल की है और ना ही इसका इजरायल - हमास के बीच चल रही हालिय जंग से कोई संबंध है. ये फोटो साल 2013 से ही इंटरनेट पर है और इसमें सीरिया के बाहरी इलाके दमिश्क पर हुए हमले में मारे गए बच्चे दिख रहे हैं. ये हमला कथित तौर पर उन सेनाओं ने किया था जिन्हें सीरियाई सरकार का समर्थन हासिल था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोगों की भीड़ 'हरे रामा हरे कृष्णा' का जाप करते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है कि अमेरिका में पिछले एक दशक में 7 लाख लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है.
ये वीडियो अमेरिका का नहीं है और एक साल पुराना है. ये वीडियो लंदन में साल 2022 में निकाली गई रथयात्रा का है. हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ये बताया गया हो कि अमेरिका में इतने बड़े पैमाने पर लोगों ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)