ADVERTISEMENTREMOVE AD

ADIA से Jio को मिला आठवां निवेश, पिछले 7 का भी पूरा ब्योरा जानिए

रिलायंस जियो ने सात हफ्तों से भी कम समय में आठवां निवेश प्राप्त किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो को एक और बड़ा निवेश मिल गया है. अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने जियो में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है. ये हिस्सेदारी 5,683.50 करोड़ में खरीदी गई है. इसके साथ ही रिलायंस जियो ने सात हफ्तों से भी कम समय में आठवां निवेश प्राप्त किया है. अभी तक कंपनी को 97,885.65 करोड़ का निवेश मिल चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PTI के मुताबिक, इस निवेश के साथ रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म के संभावित आईपीओ से पहले टार्गेटेड 21 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. जियो के पास इस समय करीब 388 मिलियन मोबाइल सब्सक्राइबर का बेस है.

इस डील के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, "दुनियाभर में चार दशकों तक सफलतापूर्वक निवेश करने का ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले ADIA की जियो के साथ पार्टनरशिप से मैं खुश हूं. ADIA जियो के साथ भारत को डिजिटल लीडरशिप पर ले जाने के मिशन में पार्टनरशिप कर रहा है."

ADIA क्या है?

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) दुनिया के सबसे बड़े सॉवरेन वेल्थ फंड में से एक है. ADIA अबू धाबी सरकार की ओर से निवेश करता है. इसका इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइड है. वैश्विक स्तर पर ADIA ने दो दर्जन से ज्यादा असेट क्लासेज में निवेश किया है.

0

जियो में पिछले सात निवेश

  1. निवेश के इस पूरे सिलसिले में सबसे पहले सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जियो में निवेश किया था. 22 अप्रैल को इस डील का ऐलान हुआ था. जियो ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी. इस डील के बाद फेसबुक, जियो का सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन गया. फेसबुक ने 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
  2. फेसबुक के बाद अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया. 4 मई को रिलायंस इंडस्टरीज ने बताया कि सिल्वर लेक जियो प्लेटफॉर्म में 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदकर 5655 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
  3. इसके बाद 8 मई को विस्ता इक्विटी पार्टनर्स ने जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया. कंपनी ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी करीब 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी.
  4. 17 मई को अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने जियो में 6,598 करोड़ का निवेश किया. ये निवेश 1.34 फीसदी के इक्विटी स्टेक के जरिए किया गया.
  5. फिर अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR ने जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ में खरीदा.
  6. 5 जून को अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी ने जियो की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ में खरीदी.
  7. 5 जून को ही सिल्वर लेक ने जियो में और 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ में खरीद ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×