ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: आज क्या रिकॉर्ड बनाएगा शेयर बाजार, Nestle और इन शेयरों पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक करीब 0.7% की मजबूती के साथ बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार 19 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लगातार 7 दिन की तेजी पर विराम लगा था और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) लाल निशान में बंद हुए थे. सुबह सेंसेक्स ने शानदार शुरुआत करते हुए पहली बार 62,000 के लेवल को पार करते हुए अपने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में मार्केट के ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली देखी गई. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी गिरे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स करीब 50 अंक की कमजोरी के साथ 61,716 पर क्लोज हुआ था. वहीं NSE निफ्टी 0.32% यानी 58 अंक फिसलकर 18,418 पर बंद हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते है अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 18,550-18,600 के स्तर से नीचे आता है तो मार्केट में और कमजोरी देखने को मिल सकती है और निफ्टी नीचे 18,350 से 18,300 के लेवल तक जा सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

चीन और साउथ कोरिया के मार्केट में सुबह कमजोरी है. वहीं, जापान, ताइवान, सिंगापुर, हांगकांग और ताइवान में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स 1.07% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक करीब 0.7% की मजबूती के साथ बंद हुआ. डाउ जोन्स भी 0.56% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समाय 0.18% यानी 34 अंक की बढ़त के साथ 18,563.5 पर व्यापार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 20 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है, तो 18,329.53 और 18,240.27 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट की तरह काम कर सकता हैं. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,556.23 और 18,693.67 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

19 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से 505.79 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार से 2,578.22 करोड़ रूपये निकाले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्क डील:

RSWM: वेद प्रकाश अग्रवाल ने एनएसई पर कंपनी के 1,28,538 इक्विटी शेयर 341.22 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे.

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

ACC: सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% ऊपर रहते हुए 450 करोड़ रहा. पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 363 करोड़ रहा था. कंपनी का रेवेन्यू भी (YoY) 3,537 करोड़ से बढ़ते हुए 3,748.90 करोड़ रहा.

Deepak Fertilisers: दीपक फर्टिलाइजर ने 19 अक्टूबर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू लॉन्च किया.

Nestle: फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी नेस्ले ने सितंबर तिमाही में 617.37 करोड़ रूपये का नेट दर्ज किया. जोकि पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही की तुलना में करीब 5% ज्यादा है. इसी समय अवधि में कंपनी के सेल्स में भी करीब 10% की बढ़ोतरी हुई.

L&T Technology: 30 सितंबर को खत्म हुए तिमाही में कंपनी को 230 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ. पिछले तिमाही (Q1FY22) कंपनी का नेट मुनाफा 216 करोड़ रहा था. रेवेन्यू (YoY) 3541 करोड़ से बढ़ते हुए 3,882 करोड़ पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिमाही नतीजे-

20 अक्टूबर को जुबिलेंट फूडवर्क्स, हैवेल्स इंडिया, L&T फाइनेंस, एंजेल ब्रोकिंग, अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स, जस्ट डायल, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, TajGVK होटल्स & रिसोर्ट, टाटा कम्युनिकेशन्स, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, तेजस नेटवर्क्स और TT लिमिटेड के तिमाही नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×