ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: हफ्ते के पहले दिन गिरेगा या चढ़ेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: गुरुवार की बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार ने शानदार वापसी की थी. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 2.5% चढ़े. सेंसेक्स 1,329 पॉइंट्स की तेजी के साथ 55,858 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी 410 अंक चढ़कर 16,658 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मजहर मोहम्मद का मानना है अगर निफ्टी 16,478 के स्तर के ऊपर बरकरार रहने में कामयाब रहता है तो इंडेक्स 16,800-16,850 के लेवल तक पहुंच सकता है. वहीं, अगर निफ्टी 16,478 के लेवल से नीचे आता है तो इंडेक्स 16,200 के स्तर तक फिसल सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सिंगापुर, हांगकांग और साउथ कोरिया के बाजार में तेजी है. वहीं, जापान के मार्केट में फ्लैट कारोबार देखा जा रहा है.

शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स और डाउ जोन्स 2% से ज्यादा उछले. Nasdaq कम्पोजिट में भी 1.64% की तेजी देखी गई थी.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.41% या 68.5 अंको की उछाल के साथ 16,728 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 28 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,508 और उसके नीचे 16,358 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,779 और 16,899 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹ 4,470.7 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से ₹4,318.24 करोड़ रूपये के खरीदार रहे थे.

बल्क डील:

Nuvoco Vistas Corporation: बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एस. ए ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के थ्रू कंपनी में 30,62,024 इक्विटी शेयर्स बेचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Rain Industries: 30 दिसंबर को खत्म हुए तिमाही के लिए कंपनी ने 72 करोड़ रूपये का नेट लॉस दर्ज किया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 322 करोड़ रूपये का फायदा हुआ था. हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 52% उछलकर ₹4,026 करोड़ पर पहुंच गया.

Bharti Airtel: एयरटेल इंडस टॉवर में 4.7% हिस्सेदारी लेगी.

Fortis Healthcare: रेटिंग एजेंसी CRISIL ने कंपनी के लॉन्ग टर्म रेटिंग को 'A+ से 'AA-' में अपग्रेड किया.

SJVN: कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में 15 मेगावाट् फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट जीता.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

28 फरवरी को MCX इंडिया, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एस्कॉर्ट्स और धनवर्षा फाइन्वेस्ट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×