ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस और जापान में सामने आया कोविड-19 के नए स्ट्रेन का पहला केस

यूके में नया स्ट्रेन सामने आने के बाद भारत समेत कई देशों ने वहां की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस और जापान में ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है. ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिलने के बाद दर्जन भर से ज्यादा देशों ने यूके की फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. बताया जा रहा है कि ये नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है.

NDTV में AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के स्वाथ्य मंत्रालय ने बताया है कि लंदन से 19 दिसंबर को फ्रांस लौटे शख्स में ये नया स्ट्रेन (VOC 202012/01) दिखा है. मरीज में लक्षण नहीं हैं और वो सेंट्रल फ्रांस के टूर्स में घर में आइसोलेट है. शख्स का 21 दिसंबर को टेस्ट किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मरीज की देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई भी खतरे में दिखता है, तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाएगा.

फ्रांस, यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोविड ट्रैकर के मुताबिक, फ्रांस में कोरोना वायरस के 26 लाख से ज्यादा मामले अब तक रिपोर्ट किए जा चुके हैं. वहीं, अब तक 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना को काबू करने में कामयाब है जापान

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 18 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच जापान आए 5 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसमें से एक शख्स को थकान महसूस हुई, लेकिन बाकी चार में लक्षण नहीं हैं. पांचों को एयरपोर्ट से ही क्वॉरन्टीन सेंटर भेज दिया गया है.

कोविड का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद जापान ने भी यूके से आने वाले ट्रैवलर्स पर बैन लगा दिया है. केवल जापानी नागरिक और वहां के रेसिडेंट्स को अनुमति दी गई है.

कई देशों में आफत मचा चुके कोरोना वायरस को काबू करने में जापान अभी तक कामयाब रहा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, जापान में अभी तक कोरोना वायरस के करीब सवा 2 लाख केस रिकॉर्ड किए गए हैं, और 3 हजार लोगों की मौत हुई है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन देशों ने UK की फ्लाइट्स पर लगाई रोक

यूके में नया वेरिएंट सामने आने के बाद भारत समेत कई देशों ने फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है.

  • यूरोप में- द नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, आयरलैंड, जर्मनी, इटली और फ्रांस ने यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगाया है.
  • वहीं, ग्रीस ने यूके से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वॉरन्टीन पीरियड अनिवार्य कर दिया है.
  • इजरायल, टर्की और कुवैत ने यूके जाने और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्स को रोक दिया है.
  • सऊदी अरब ने एक हफ्ते के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है.
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट में बताया कि अगले 72 घंटों तक के लिए, यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध रहेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफ्रीका में मिला UK से ज्यादा खतरनाक वेरिएंट

अब तक दुनियाभर के देश ब्रिटेन में पाए जाने वाले म्यूटेशन पर फोकस कर रहे थे, लेकिन अब साउथ अफ्रीका में इसका दूसरा रूप मिला है. बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका में पाया गया स्ट्रेन, ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से ज्यादा तेज संक्रामक है.

साउथ अफ्रीकन स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली खिजे ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर बताया कि नए वैरिएंट को 501.V2 नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि नया वैरिएंट देश की लैब्स के रूटीन सर्विलांस करने के दौरान पाया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, “जो सबूत इकट्ठे किए गए हैं, वो संकेत देते हैं कि देश में जो सेकंड वेव चल रही है वो इसी नए वैरिएंट की वजह से है.”

वैरिएंट को पहली बार Eastern Cape, KwaZulu-Natal और Western Cape में देखा गया था. पहले ये तटीय इलाकों तक सीमित था, लेकिन अब ये इनलैंड साउथ अफ्रीका में आ गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×