ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: PM की रैली, तेजस्वी ने किसे कहा जनरल डायर? - 5 खबरें

पहले चरण के मतदान के बीच पीएम और राहुल गांधी आमने-सामने, दिग्गजों की रैलियां-बिहार चुनाव की खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विधानसभा चुनाव को लेकर 71 सीटों पर मतदान. पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक बार फिर आमने-सामने. बिहार चुनाव 2020(Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. बिहार चुनाव 2020: वोटिंग शुरू, सुबह 8 बजे तक 5% मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पहले चरण में 16 जिलों की कुल 71 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर कुल 1066 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. साथ ही कुल वोटर्स की संख्या 2,14,6,960 है. पहले चरण के लिए कुल 31 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से देखें तो जहां-जहां वोट डाले जा रहे हैं वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. राज्य में इस पूरे चुनाव के लिए करीब 30 हजार जवानों की तैनाती हुई है.

बिहार चुनाव से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां देखें.

2. पीएम नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी की रैली

चुनाव के दूसरे फेज के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की आज दरभंगा, पटना और मुजफ्फपुर में चुनावी जनसभा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीवान, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में जनसभाएं करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी वाल्मीकिनगर और दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में 3 नवंबर को विधानसभा के दूसरे चरण के साथ मतदान होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. चुनाव को लेकर नेताओं ने किया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने याद दिलाया कोरोना गाइडलाइन.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट.

RJD नेता तेजस्वी यादव का ट्वीट.

अमित शाह ने ट्वीट किया है. अमित शाह ने लिखा, 'बिहार के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से दूर रख विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. तेजस्वी ने पूछा- पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

तेजस्वी यादव ने मुंगेर की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी ने कहा कि वे इस मामले में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

तेजस्वी ने कहा कि मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा है, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गई है. मुंगेर का वीडियो भयावह है. बिहार सरकार को ये बताना चाहिए कि पुलिस को क्रूरतापूर्वक लाठियां चलाने की अनुमति किसने दी. गोली चलाने की अनुमति किसने दी? तेजस्वी यादव ने इस मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. वीडियो वायरल होने पर चिराग ने CM नीतीश पर लगाया साजिश का आरोप

दिवंगत LJP नेता रामविलास पासवान की तस्वीर के सामने बेटे चिराग पासवान के 'शूट' का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. वीडियो वायरल हो रहा है चिराग ने मीडिया को दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस स्तर की राजनीति की जाएगी, यह उन्होंने सोचा नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश के इशारे पर वीडियो को सार्वजनिक किया गया है.

वीडियो को लेकर चिराग पासवान ने सीधे-सीधे JDU अध्यक्ष और CM नीतीश को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है, 'इस वीडियो को सार्वजनिक क्यों किया जा रहा है, मैं इसके बारे में नहीं जानता. क्या मुझे यह साबित करने की जरूरत है कि मैं अपने पिता के निधन पर दुखी हूं. मैं ये सोच भी नहीं सकता कि मुख्यमंत्री इस तरह की निचले स्तर की राजनीति करेंगे. इससे साफ पता चलता है कि वह डर गए हैं. उन्हें पता चल गया है कि मेरी सरकार बनते ही वे जेल जाएंगे.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×