लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 11 सीटों पर नए चेहरों को टिकट देगी.
उन्होंने कहा कि इस मामले पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सहमति दे दी है. लिस्ट जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा?
छत्तीसगढ़ यूनिट ने केंद्रीय चुनाव समिति से ये गुजारिश की है कि हम सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारेंगे. ये चुनाव नए कलेवर में, नए जोश के साथ लड़ा जाएगा, ताकि अभी तक जो राजनीतिक वातावरण बना है, जो जनादेश आया है उसे मानते हुए हम नए जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे और सभी 11 सीटें जीतेंगे.अनिल जैन, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी
खबरों के मुताबिक, राजनंदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल यहां से उनके बेटे अभिषेक सिंह सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए राज्य की 11 में से 10 सीटों पर कब्जा जमाया था.
जल्द जारी हो सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट
लोकसभा चुनावों के फर्स्ट फेज के वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को छोड़कर लगभग अधिकांश दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दी है. ऐस में उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी भी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
इन राज्यों के उमीदवारों का हो सकता है ऐलान
बीजेपी के संसदीय बोर्ड की चल रही मीटिंग में लगभग 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, जिन 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला आएगा उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा जैसे बड़े राज्य शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)