ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर नए उम्मीदवारों को टिकट देगी BJP

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 11 सीटों पर नए चेहरों को टिकट देगी.

उन्होंने कहा कि इस मामले पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सहमति दे दी है. लिस्ट जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा?

0
छत्तीसगढ़ यूनिट ने केंद्रीय चुनाव समिति से ये गुजारिश की है कि हम सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारेंगे. ये चुनाव नए कलेवर में, नए जोश के साथ लड़ा जाएगा, ताकि अभी तक जो राजनीतिक वातावरण बना है, जो जनादेश आया है उसे मानते हुए हम नए जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे और सभी 11 सीटें जीतेंगे.
अनिल जैन, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी

खबरों के मुताबिक, राजनंदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल यहां से उनके बेटे अभिषेक सिंह सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए राज्य की 11 में से 10 सीटों पर कब्जा जमाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द जारी हो सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट

लोकसभा चुनावों के फर्स्ट फेज के वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को छोड़कर लगभग अधिकांश दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दी है. ऐस में उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी भी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन राज्यों के उमीदवारों का हो सकता है ऐलान

बीजेपी के संसदीय बोर्ड की चल रही मीटिंग में लगभग 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, जिन 10 राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर फैसला आएगा उनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा जैसे बड़े राज्य शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×