ADVERTISEMENTREMOVE AD

बामनवास (ST) चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates:कांग्रेस की श्रीमती इन्द्रा विजयी

Bamanwas (ST) Election Result 2023 Live Updates: भाजपा या कांग्रेस - देखें कि इस राजस्थान सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है और राजस्थान विधानसभा चुनाव में बामनवास (ST) निर्वाचन क्षेत्र की अधिक जानकारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)) विधानसभा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट्स: राजस्थान की बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)) विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने राजेंद्र (Rajendra ) और कांग्रेस (Congress) ने श्रीमती इंद्र (Smt. Indra ) को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 64.12% वोट पड़े थे. साल 2018 में 63% वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. कुल 74.62% वोट पड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)) सीट चुनाव परिणाम 2023 का लाइव अपडेट (Election result live update)

राजस्थान विधानसभा चुनाव कांग्रेस की इन्द्रा 7865 मतों से विजयी हुए. इनको कुल 80378 और बीजेपी के उम्मीदवार को 72513 मत मिले.

बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)) विधानसभा सीट पर इस बार 84475 मेल और 71511 फीमेल वोटर ने वोट डाले. इस सीट पर कुल 64.12% मतदान हुआ था.

बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)): साल 2018 में कांग्रेस (Congress) ने स्वतंत्र (Independent) को 27.6% वोट मार्जिन से हराया था बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)) विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार इंद्र (Indra) ने स्वतंत्र (Independent) उम्मीदवार नवल किशोर मीना (Nawal Kishore Meena) को 27.6% वोटों के मार्जिन से हराया था. तब इस सीट पर कुल 2,21,369 वोटर थे, लेकिन 1,39,371 वोट ही पड़े थे. कुल वोटिंग प्रतिशत 63% था.

बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)) विधानसभा सीट पर साल 2013 में बीजेपी (BJP) उम्मीदवार कुंजी लाल (Kunji Lal) की जीत हुई थी. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार नवल किशोर (Nawal Kishore) दूसरे नंबर पर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)): लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) का कब्जा

राजस्थान में विधानसभा संख्या 91 पर बामनवास (ST) (Bamanwas (ST)) का नाम आता है. ये सीट टोंक-सवाई माधोपुर (Tonk-Sawai Madhopur) लोकसभा में आती है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाई माधोपुर (Tonk-Sawai Madhopur) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में हर 5 साल में बदल जाती है सरकार

राजस्थान चुनाव को दिलचस्प बनाने वाला तथ्य यह है कि लगातार दो चुनावों में कोई भी पार्टी राजस्थान में जीतने में कामयाब नहीं हुई है. अबकी बार सबके जहन में एक ही सवाल है कि राज बदलेगा या रिवाज?

साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस के उम्मीदवार 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 185 सीटों पर चुनाव मैदान में है. क्षेत्रीय दिग्गज हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 78 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 734 निर्दलीय मैदान में हैं.

चुनाव मैदान में उतरे 1,875 उम्मीदवारों में से 1,692 पुरुष और 183 महिलाएं हैं. प्रदेश में 25 नवंबर को 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×