ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ की रिलीज डेट और खिसकी!  

पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ काफी दिनों से सुर्खियों में हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. कभी कास्ट को लेकर, कभी बार-बार टल रहे शूट को लेकर तो कभी फिल्म के प्लॉट को लेकर. अब रिलीज डेट की वजह से फिर इसके बारे में बात होने लगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले खबर ये आई थी कि 'तख्त' इस साल के अंत में या फिर 2020 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिससे ये साबित होता है की इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

करण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने ‘बिहाइंड द कर्टेन’ हो रही तख्त की तैयारियों की कुछ झलक भी शेयर की थी. इस वीडियो के एक दम शुरुआत में करण ने फिल्म का पोस्टर दिखाया है, जिसके 2020 लिखा नजर आता है.

सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में करण ने अपने ट्विटर डिस्प्ले इमेज को भी बदल दिया था और तख्त के पोस्टर को बतौर डिस्प्ले इमेज लगाया था. अनुमान है की मुगल युग पर बन रही ये फिल्म अगले साल यानी 2020 के अंत तक रिलीज हो सकती है.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि फिल्म की टीम जोर-शोर से काम कर रही है, हर पहलू पर रिसर्च किया जा रहा है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में बड़ा सेट बनाया जाएगा.

7 सितारे एक साथ

‘तख्त’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के 7 बेहतरीन एक्टर्स एक साथ नजर आएंगे. अनिल कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर ये सभी एक्टर्स एक साथ स्क्रीन पर अपना जलवा बीखेरते नजर आएंगे.

अनिल कपूर अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं, उनका कहना है कि पहली बार हिस्टोरिकल रोल करने जा रहे हैं, जो सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं, बहुत सारी चीजों का कॉम्बिनेशन है.

वहीं बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान ने फिल्म को लेकर अपनी एक्ससिटेमेंट को जताते हुए कहा, 'ये मेरे लिए एकदम अलग एक्सपीरियंस होगा क्योंकि मैंने आज तक इस तरह की पीरियड फिल्म नहीं की है. हमने हर चीज की तैयारी के लिए अलग अलग समय सीमा तय की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×