एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ के ट्रेलर से ‘द लायन किंग’ की पूरी स्टारकास्ट तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए
सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर रिलीज
सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में समाज में टैबू बन चुके सेक्स जैसे विषय को दिखाया गया है.
सोनाक्षी फिल्म में एक क्लीनिक चलाती दिखेंगी, जहां लोग अपनी सेक्स समस्याएं लेकर आएंगे. एक महिला के सेक्स क्लीनिक चलाने को फिल्म में कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है.
इस फिल्म से शिल्पी दासगुप्ता डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में सोनाक्षी, बादशाह के अलावा अनु कपूर, वरुण शर्मा लीड रोल में हैं. 'खानदानी शफाखाना' 26 जुलाई को रिलीज होगी.
औली में गुप्ता बंधुओं की शादियों में कटरीना, बादशाह ने बांधा समां
बॉलीवुड एक्टर कैटरीना कैफ और रैपर बादशाह ने दक्षिण अफ्रीका के बिजनेसमैन अजय और अतुल गुप्ता के बेटों की शादी में खूब रंग जमाया. औली में हुई इस डेस्टीनेशन वेडिंग में दोनों के अलावा टीवी एक्ट्रेस सुरभि गुप्ता ने भी परफॉर्मेंस दी.
रेड कलर की ड्रेस में कटरीना कैफ ने शीला की जवानी समेत अपने बाकी हिट गानों पर डांस किया.
वहीं रैपर बादशाह ने भी अपने हिट गानों से शादी में खूब रंग जमाया.
'द लायन किंग' में शामिल हुए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस
शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के साथ स्टार पावर को जोड़ने के बाद डिज्नी इंडिया ने अब अपनी अपकमिंग लाइव-एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन के लिए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी को शामिल किया है.
आशीष खलनायक ‘स्कार’ को अपनी आवाज देंगे, वहीं श्रेयस ‘टिमोन’ की आवाज बनेंगे, संजय मिश्रा ‘पुंबा’ होंगे और असरानी ‘जजु’ की आवाज बनेंगे,
स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिजनी इंडिया के मुख्या बिक्रम दुग्गल ने कहा, ‘‘द लायन किंग’ एक ऐसी क्लासिक फिल्म है, जो डिज्नी की दिल को छू लेने वाली कहानियों को सामने लाने का प्रतीक है.’
इस फिल्म में शाहरुख खान ‘मुफासा’ और आर्यन खान ‘सिंबा’ के किरदारों को आवाज देंगे. 'द लायन किंग' भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
रिलीज हुई 'कबीर सिंह', सोशल मीडिया पर तारीफ के साथ आलोचना भी
शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को रिलीज हो गई. 2017 में आई तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के इस ऑफिशियल हिंदी रीमेक में शाहिद के ऑपोजिट कियारा आडवाणी हैं.
फिल्म में जहां एक ओर शाहिद की एक्टिंग की तारीफ हो रही हैं, वहीं कहानी और पुरुषवादी सोच के लिए इसकी खूब आलोचना भी हो रही है. अधिकतर क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं.
पढ़ें ‘कबीर सिंह’ का रिव्यू: ‘कबीर सिंह’ तुम्हारे गुस्से से ज्यादा ‘प्यार’ से डर लगता है
'गुलाबो सिताबो' से अमिताभ का लुक आउट
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म में अमिताभ का लुक सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अलग ही अंदाज नें नजर आ रहे हैं.
‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म की कहानी लखनऊ की है, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक खड़ूस मकान मालिक के किरदार में हैं और आयुष्मान खुराना उनके किराएदार बने हैं.
ये फिल्म शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अमिताभ पहली बार साथ नजर आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)