ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cold Intolerance: कुछ लोगों को दूसरों से ज्यादा ठंड क्यों लगती है?

कोल्ड इंटॉलरेंस की समस्या को इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह किसी अंडरलाइंग डिसऑर्डर के कारण भी हो सकता है.

Published
फिट
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गर्मी के मौसम में भी ऑफिस हो या सिनेमा हॉल या हो रेस्टोरेंट कोई न कोई एक पतली सी शॉल/स्टोल ओढ़े नजर आ ही जाता है. और अगर शॉल नहीं हो, तो हथेलियों को मलते या चाय/कॉफी की चुस्की से एसी की ठंड को भगाते दिख जाते हैं. जी हां, ऐसे कई लोग होते हैं, जो दूसरों की तुलना में ठंड ज्यादा महसूस करते हैं. इस परिस्थिति को कोल्ड इंटॉलरेंस (Cold Intolerance) कहते हैं.

आजकल सोशल मीडिया पर चल रहे कोल्ड इंटॉलरेंस (Cold Intolerance) से जुड़े मीम भी हमारा ध्यान इस ओर खींच रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्सर हमने ये सुना है कि अगर मां को ठंड लगती है, तो वो अपने साथ-साथ अपने बच्चे को भी एक परत गर्म कपड़े का पहना देती है. यकीन मानें, मेरे साथ भी ऐसा हुआ है.

क्या आपको भी ऑफिस या घर, मूवी हॉल या रेस्टोरेंट कहीं भी औरों से ज्यादा ठंड महसूस होती है? क्या आपके घर में भी एसी (AC) टेम्परेचर को लेकर हर दिन एक बहस छिड़ी रहती है? क्या आप भी ऑफिस का वो कोना पकड़ कर बैठना चाहते हैं, जहां एसी (AC) की ठंडक थोड़ी कम हो?

अगर हां, तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है. ऊपर पूछे गए सवालों के जवाब हमने एक्स्पर्ट्स से जानने की कोशिश की और पता लगाना चाहा कि कहीं ये किसी बीमारी का संकेत तो नहीं?

क्यों कुछ लोगों को कोल्ड इंटॉलरेंस की समस्या होती है?

"ये हर एक व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है. जैसे कई लोगों को मीठा खाना पसंद है और कइयों को नहीं. वैसे ही कई लोगों को दूसरों की तुलना में अधिक ठंड लगती है. वैसे हां इसमें कुछ और कारण भी होते है.
डॉ सुशीला कटारिया, सीनियर डायरेक्टर- इंटरनल मेडिसिन, मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव

डॉ सुशीला कटारिया आगे कहती हैं कि जैसे अगर कोई ठंड के मौसम में पैदा हुआ है, तो हो सकता है उसे ठंड कम लगती हो और जो गर्मी के मौसम में पैदा हुआ है उसे ठंड के आते ही बेचैनी/असुविधा महसूस होने लगती हो. और इसमें हॉर्मोनस का भी रोल होता है. जिनका वजन ज्यादा होता है उन्हें फैट की एक परत ठंड से बचाती है.

"मुझे तो लगता है शादी से पहले होने वाली जरुरी बातों में से एक बात घर में एसी (AC) टेम्परेचर को ले कर भी होनी चाहिए."
सुरभि शास्त्री

सुरभि और उसका पति माधव बेडरूम एसी (AC) टेम्परेचर को लेकर अक्सर लड़ते थे. सुरभि से ठंड बर्दाश्त नहीं होती है और माधव से गर्मी. माधव कमरे का टेम्परेचर शिमला के तापमान से मिला कर रखना चाहता है, तो सुरभि गर्मी के मौसम में भी एसी को 28 डिग्री पर चलाती है. अंत में उन्होंने 2 अलग कमरे में सोने का फैसला कर हंसी-खुशी इस समस्या का रास्ता निकाला.

"ऑफिस में एसी की ठंडक से दूर बैठने और मूवी हॉल में शॉल साथ रखने पर मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाया करते हैं. कई बार प्रेशर में आ कर मैं ऐसा दिखाती हूं कि मुझे ठंड नहीं लग रही पर उस समय अंदर ही अंदर मैं एक जंग लड़ रही होती हूं."
रूही आलम
0

कोल्ड इंटॉलरेंस के कारण क्या हैं?

"हमें हार्मोन और इमोशनल चेंज को भी देखना होगा क्योंकि इसकी वजह से भी लोगों को ठंड लग सकती है. डिप्रेशन की वजह से भी लोगों को ठंड ज्यादा लगती है."
डॉ सुशीला कटारिया, सीनियर डायरेक्टर- इंटरनल मेडिसिन, मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव

वहीं द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन की एचओडी एंड कंसल्टेंट डॉ चारु गोयल सचदेव कहती हैं,

"कई लोगों को औरों के मुकाबले ज्यादा ठंड लगती है, यह काफी हद तक मेटाबोलिक रेट से जुड़ा हुआ है. हमारे ब्रेन में मौजूद हायपोथॅलॅमस हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित रखता है. आमतौर पर यह देखा गया है कि महिलाओं में लोअर मेटाबोलिक रेट की वजह से पुरुषों के मुकाबले औरतों को ज्यादा सर्दी लगती है."
डॉ चारु गोयल सचदेव, एचओडी एंड कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन, मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका

जिन लोगों का शरीर कमजोर होता है और वजन कम होता है, उनको भी ज्यादा ठंड लगती है. औसत वजन वाले लोगों में फैट की मात्रा कम होती है, जिसकी वजह से शरीर को गर्माहट देने वाली ऊर्जा कम हो जाती है. इस वजह से भी ठंड का एहसास अधिक होता है.

जीन भी कोल्ड इंटॉलरेंस का कारण हो सकता है?

नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में एंडोक्रिनोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ अनुपम बिस्वास कहते हैं, "हां, कुछ लोगों को, दूसरों के मुकाबले, अधिक ठंड लगती है और इसका कारण आपके जीन हो सकते हैं.

"हाल के अध्ययनों से पता चला है कि ACTN3, स्केलेटल मसल जीन में एक कॉमन जेनेटिक वेरिएशन, ठंड के प्रति आपकी सहनशीलता को प्रभावित कर सकती है. जिन लोगों में ACTN3 की कमी होती है वे अपने शरीर के तापमान को बनाए रखने और ठंड में कम कांप कर ऊर्जा बचाने में अधिक सक्षम होते हैं. वजन और हार्मोनल डिसऑर्डर भी ठंड लगने को भी प्रभावित कर सकते हैं."
डॉ अनुपम बिस्वास कंसल्टेंट-एंडोक्रिनोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों महिलाओं में कोल्ड इंटॉलरेंस अधिक देखा जाता है?

"जेंडर सब्जेक्टिव होता है. हां, कुछ महिलाओं को अपने पार्टनर, भाइयों से ज्यादा ठंड लगती है. एनिमिया से ग्रसित लोगों को ठंड औरों से ज्यादा लगती है."
डॉ सुशीला कटारिया, सीनियर डायरेक्टर- इंटरनल मेडिसिन, मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव

"महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक ठंड लग सकती है और इसका वैज्ञानिक कारण भी है. बराबर वजन के शरीर वाली महिलाओं में पुरुषों की तुलना में कम मसल मास होता है और त्वचा और मसल के बीच अधिक फैट होता है, जिसके कारण अधिक ठंड लग सकती है, क्योंकि त्वचा ब्लड वेसल से अधिक दूर रहती है" ये कहना है डॉ अनुपम बिस्वास का.

"इसके अलावा, अध्ययनों से पता चला है कि महिलाओं का मेटाबोलिक रेट पुरुषों की तुलना में कम होता है, जो शरीर के गर्मी उत्पादन की क्षमता को कम कर देती है और कोल्ड इंटॉलरेंस की समस्या बढ़ जाती है."
डॉ अनुपम बिस्वास कंसल्टेंट-एंडोक्रिनोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा

फरीदाबाद के QRG हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसन के कंसल्टेंट डॉ अनुराग अग्रवाल कहते हैं, "पुरुषों में महिलाओं के मुकाबले मसल मास ज्यादा होता हैं. अधिक मसल मास का अर्थ है अधिक मेटाबॉलिज्म जिससे अधिक गर्मी पैदा होती है. यही कारण है कि पुरुषों को कम ठंड लगती है. जिन महिलाओं में ज्यादा मसल मास होता है, वे भी अन्य महिलाओं से कम ठंडक महसूस करती हैं".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कोल्ड इंटॉलरेंस बीमारी का लक्षण है?

"मुझे अभी भी अच्छे से याद है, मेरी पटना-पुणे की ट्रेन यात्राएं. ट्रेन में 2 रात के सफर के दौरान मैं पचासों बार ट्रेन अटेंडेंट से एसी कम करने को बोला करती. तंग आ कभी-कभी ट्रेन अटेंडेंट मुझे देखते ही दूसरी तरफ चला जाता. दूसरे यात्री भी मुझे घूर-घूर कर देखते थे. ठंड लगने के कारण मैं 2 कंबल ओढ़ने के बाद भी नहीं सो पाती. बाद में पता चला मुझे एनीमिया की समस्या थी."
रूही आलम

डॉ अनुपम बिस्वास ने कहा कि कोल्ड इंटॉलरेंस की शिकायत करने वाले लोगों की जांच करते समय एनीमिया, हाइपोथायरायडिज्म, डायबिटीज मेलिटस, पेरिफेरल आर्टरी डिजीज, एनोरेक्सिया और हाइपोथैलेमिक डिसऑर्डर जैसे पैथोलॉजिकल कंडीशन पर ध्यान रखना जरूरी है.

"कुछ ऐसी मेडिकल कंडीशंस भी होती है, जिसकी वजह से सर्दी और ठंड ज्यादा लगती है लोगों को. इन मेडिकल कंडीशंस की जानकारी होना बहुत जरूरी है, जैसे हाइपोथाइरॉइड, डायबिटीज, एनीमिया."
डॉ चारु गोयल सचदेव, एचओडी एंड कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन, मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका
  • हाइपोथायरायडिज्म में बेसिक मेटाबोलिज्म कम होता है क्योंकि थाइरोइड में होर्मोनेस की कमी होती है, जिसकी वजह से ठंड लगती है.

  • एनीमिया एक बड़ा कारण हो सकता है. खून शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता हैं और अगर किसी कारणवश शरीर इनका पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं कर पाता है, तो ऐसे में दूसरों के मुकाबले ज्यादा ठंड लगती है.

  • एनोरेक्सिया एक ईटिंग डिसऑर्डर है और इसमें बार-बार वोमिटिंग होने की वजह से वजन कम हो जाता है. ऐसे लोगों में भी कोल्ड इंटॉलरेंस की समस्या रहती है.

  • डायबिटीज होने पर भी कोल्ड इंटॉलरेंस परेशान करता है.

  • पेरिफेरल आर्टरी डिजीज में किसी भी प्रकार की समस्या की वजह से शरीर के कुछ अंगों में जैसे पैरों, पीठ और हाथों की उंगलियों में खून का प्रवाह कम हो जाता है, जिसकी वजह से भी कोल्ड इंटॉलरेंस हाई रहता है.

  • विटामिन बी 12 की कमी भी शरीर में कोल्ड इंटॉलरेंस को बढ़ाती है.

कोल्ड इंटॉलरेंस होने पर क्या करें?

कोल्ड इंटॉलरेंस की शिकायत करने वाले व्यक्ति को इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह किसी अंडरलाइंग डिसऑर्डर के कारण भी हो सकता है. इसलिए डॉक्टर से संपर्क करें और उसके बताए गए सभी टेस्ट कराएं.

कोल्ड इंटॉलरेंस का इलाज पूरी तरह से उसके कारण पर निर्भर करता है. जैसे अगर किसी को एनीमिया की वजह से यह समस्या है, तो अधिकतर मामलों में इसके लिए आयरन सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं.

वैसे ही अगर किसी को हाइपोथायरायडिज्म के वजह से यह परेशानी है, तो उसे ओरल सिंथेटिक हार्मोन दिया जाता है.

एनोरेक्सिया के लक्षणों के आधार पर उसका इलाज चलता है, जो अक्सर एक लंबी प्रक्रिया होती है. इसमें लाइफस्टाइल और खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें