ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार में 30% बढ़ा टीकाकरण,5जी किट में कोविड ? झूठे हैं दावे 

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना और वैक्सीन को लेकर फेक न्यूज का सिलसिला जारी है. वैक्सीन को लेकर अफवाहें तो सोशल मीडिया के बाजार में पहले से मौजूद थीं. अब वैक्सीनेशन के आंकड़ों को लेकर भी भ्रामक दावों का सिलसिला शुरू हुआ है. राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा कर दिया कि देश में पिछले 7 सालों में टीकाकरण 30% बढ़ा है. जब इस आंकड़े की पड़ताल की गई तो दावा भ्रामक निकला.

कोरोना वायरस और 5जी का कनेक्शन बताती फेक न्यूज ने इस हफ्ते दोबारा सिर उठाया. एक वीडियो शेयर कर झूठा दावा किया गया कि 5जी टॉवर की इंस्टॉलेशन किट में कोविड19 लिखा होता है. किसी ने केरल के विधायक की कार पर लगे राजनीतिक पार्टी IUML के झंडे को पाकिस्तान का झंडा बताकर माहौल खराब करने की कोशिश की. तो कहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की फोटो भ्रामक दावे से शेयर हुई.

इस सप्ताह सोशल मीडिया पर किए गए इन सभी दावों का सच जानिए एक नजर में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 के बाद देश में वैक्सीनेशन 30% बढ़ा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून, 2021 को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सरकार देशभर में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का कवरेज 90% तक पहुंचाने में कामयाब रही है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा,

2014 में भारत में वैक्सीनेशन का कवरेज सिर्फ 60% के आसपास था. हमारी दृष्टि में ये बहुत चिंता की बात थी. इस रफ्तार से देश को शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में 40 साल लग जाते. सिर्फ 5-6 साल में ही वैक्सीनेशन कवरेज 60% से बढ़कर 90% से ज्यादा हो गई.

पीएम मोदी का ये दावा भ्रामक है. क्योंकि 2014 तक 60% वैक्सीनेशन के कवरेज वाला आंकड़ा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-4) से लिया गया है. वहीं 90% वैक्सीनेशन का आंकड़ा हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन (HMIS) सिस्टम से लिया गया है, जिसे एक्सपर्ट विश्वसनीय नहीं मानते.

0

पीएम मोदी के दावे में देश में वैक्सीनेशन की असली तस्वीर नहीं दिख रही है.  असल में पिछले चार सालों से भारत वैक्सीनेशन के 90% के आंकड़े को छूने में असफल रहा है. इसके अलावा NFHS-5 की साल 2019-20 की रिपोर्ट में केवल 22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़े हैं. इनमें से भी केवल 17 ही राज्य ऐसे हैं, जो 70% से ज्यादा वैक्सीनेशन कवरेज करने में सफल रहे हैं.

12 दिसंबर, 2020 को ‘नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे’ की रिपोर्ट जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था  NFHS-4 और NFHS-5 की रिपोर्ट्स की तुलना करें तो कई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में वैक्सीनेशन में बढ़ोतरी देखी गई है. 22 में से 11 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में  10% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. वहीं बाकी के 4 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ये बढ़ोतरी 5 से 9% के बीच है. इसका श्रेय 2015 में शुरू हुए इंद्रधनुष मिशन को जाना चाहिए.

नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर टी सुंदरम कहते हैं,

मंत्री हर्षवर्धन के बयान से पता चलता है कि असल में 2014 के बाद अधिकतम 10% बढ़ोतरी ही वैक्सीनेेशन में देखी गई है. जो कि काफी कम है. उन्होंने आगे कहा कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री का दावा भ्रामक है और ये तथ्यों की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे सबसे ज्यादा विश्वसनीय

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की 2019-20 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वैक्सीनेशन की स्थिति का आकलन तीन तरीकों से किया जाता है.

  • ऑनलाइन वेब आधारित हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS), नीति आयोग ने सस्टेनेबेल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडेक्स 2020-21 की रिपोर्ट जारी करते हुए HMIS के हवाले से बताया था कि देश में फुल वैक्सीनेशन का कवरेज 91.76% रहा. HMIS के मुताबिक 2013-14 के बीच देशभर में 9-11 आयु वर्ग के 16,976,106 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ था. लेकिन, HMIS ने 2013-14 में हुए वैवक्सीनेशन की सिर्फ संख्या बताई, प्रतिशत नहीं बताया.
  • नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे(NFHS):NFHS-4 की 2015-16 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वैक्सीनेशन के फुल कवरेज का आंकड़ा 62% रहा. DPT-3 का कवरेज 78.4% और मीजल्स के पहले डोज का कवरेज 81.1% रहा.
  • यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम द्वारा मॉनिटरिंग: ये मॉनिटरिंग अलग-अलग सेशन और कम्युनिटी मॉनिटरिंग शो के जरिए की जाती है. इसके मुताबिक फुल वैक्सीनेशन का कवरेज 83% है.

इन तीनों में NFHS डेटा सबसे विश्वसनीय सोर्स है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेस (IIPS) के डायरेक्टर केएस जेम्स के मुताबिक, NFHS का डेटा विश्वसनीय है, क्योंकि HMIS जैसे सोर्स सिर्फ 9-11 महीने के आयु वर्ग वाले बच्चों के वैक्सीनेशन का डेटा दिखाते हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2.इस फोटो में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी हैं, ‘क्वात्रोची’ नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक पुरानी फोटो इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि फोटो में दिख रहा शख्स राहुल गांधी नहीं, बल्कि इटली का एक बिजनेसमैन ओत्तावियो क्वात्रोची है. क्वात्रोची का नाम बोफोर्स घोटाले में आया था.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें  
सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक

क्विंट की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. इस फोटो में सोनिया गांधी के साथ क्वात्रोची नहीं, बल्कि राहुल गांधी दिख रहे हैं. फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें New Indian Express और Latestly के आर्टिकल मिले, जिनमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

इन आर्टिकल्स में इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, ''एसपीजी के स्थापना दिवस समारोह में कांग्रेस अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी,". और इन आर्टिकल में फोटो के लिए PTI को क्रेडिट दिया गया है.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच
फोटो: स्क्रीनशॉट/The New Indian Express
ये फोटो 1996 में खींची गई थी  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन था ओत्तावियो क्वात्रोची?

ओत्तावियो क्वात्रोची इटली का बिजनेसमैन था. क्वात्रोची पर आरोप थे कि उसने बोफोर्स मामले में दलाली की थी. यानी रिश्वत की लेन-देन में मध्यस्थ का काम किया था.

1980 और 1990 के दौरान भारत सरकार और स्वीडन की हथियार निर्माता बोफोर्स एबी के बीच हथियारों के कॉन्ट्रैक्ट में क्वात्रोची की अहम भूमिका मानी जाती थी.

कथित तौर पर जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे उस दौरान क्वात्रोची का परिवार गांधी परिवार का करीबी था. इससे 1987 में घोटाले की खबर आने के बाद, पार्टी की छवि खराब हुई. क्वात्रोची की 2013 में मौत हो गई, इसके 2 साल पहले ही यानी 2011 में CBI ने क्वात्रोची पर लगे सारे आरोप हटा लिए.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. चार से ज़्यादा ATM ट्रांजेक्शन पर लगेगा 178 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज?

सोशल मीडिया पर ATM से तय सीमा से ज्यादा निकासी को लेकर एक दावा काफी शेयर हो रहा है. दावे में केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में लेते हुए बताया गया है कि 1 जून से अगर आप बैंक की ओर से तय सीमा से ज्यादा बार ATM से कैश निकालते हैं तो 150 रुपये टैक्स के साथ 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये चार्ज के तौर पर वसूले जाएंगे.

शेयर हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि: 'हो गई अच्छे दिन की शुरआत. ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर 150 रु टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 कटेंगे .. एक और तोहफा। 1 जून से बैंक में 4 ट्रांसेक्शन के बाद हर ट्रांसेक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा। जनता के गले पर एक बार में छुरा क्यों नहीं फेर देते??कमाओ तो टैक्स , बचाओ तो टैक्स और तो और बैंक में जमा कराओ तो टैक्स फिर वापस निकालो तो टैक्स ( आप सभी से आग्रह इसे आगे फ़ॉरवर्ड करें ) चुप बैठ कर न सहें ।'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ATM ट्रांजैक्शन से जुड़ी फीस और चार्ज की जानकारी के लिए हमने सबसे पहले RBI का साइट पर देखा. हमें जनवरी 2020 की एक गाइलाइन मिली जिसके मुताबिक, मुफ्त ट्रांजैक्शन की निर्धारित संख्या से ज्यादा बार ट्रांजैक्शन करने पर, ट्रांजैक्शन से संबंधित फीस ली जा सकती है. लेकिन बैंक की ओर से ये फीस 20 रुपये (और सेवाकर, अगर कोई हो) से ज्यादा नहीं वसूली जा सकती.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक 20 रुपये वसूले जा सकते हैं  
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/RBI)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं एटीेएम ट्रांजैक्शन से जुड़े RBI के नियम

  • ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से महीने में कम से कम 5 बार निःशुल्क पैसे निकाल सकता है. चाहे वो एटीएम किसी भी जगह लगा हो.
  • ग्राहक मेट्रो सिटी (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में स्थित किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा है, तो वो महीने में कम से कम 3 बार निःशुल्क लेनदेन कर सकता है.
  • वहीं, अन्य शहरों में किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर यह छूट पांच ट्रांजैक्शन तक है.

क्या कोई बैंक एटीएम में और अधिक संख्या में मुफ्त लेनदेन की पेशकश कर सकता है?

RBI के गाइडलाइन के मुताबिक, RBI ने बैंकों के लिए न्यूनतम जरूरी मुफ्त ट्राजैंक्शन की संख्या तय की है, जिसे बैंक अपने विवेक से बढ़ा सकते हैं. गाइडलाइन में लिखा है..

RBI ने एटीएम में मुफ्त ट्रांजैक्शन की न्यूनतम संख्या अनिवार्य की है. बैंक अपने ग्राहकों को और अधिक संख्या में नि: शुल्क लेनदेन प्रदान कर सकते हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. केरल: विधायक की गाड़ी में पाकिस्तान नहीं, IUML का झंडा है

सोशल मीडिया पर एक मर्सिडीज कार की फोटो शेयर की जा रही है. इस कार में आगे एक झंडा लगा हुआ है और नंबर प्लेट के ऊपर 'MLA' लिखी एक प्लेट लगी हुई है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये कार कासरगोड मुस्लिम लीग के विधायक नेल्लिककुन्नू अब्दुल खादर अहमद कुंजी की है, जिन्होंने अपनी कार में पाकिस्तान का झंडा लगाया हुआ है.

कार की इस फोटो के शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है: 'केरल की कार में झंडा कहाँ का? कासरगोड मुस्लिम लीग के विधायक नेल्लिककुन्नू अब्दुल खादर अहमद कुंजी!'

'आदर्श व्यवस्था निर्भीक संविधान' नाम के फेसबुक पेज से शेयर किए गए इस दावे को आर्टिकल लिखते समय तक करीब 200 लाइक और 98 बार शेयर किया जा चुका है.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें  
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सबसे पहले कार में लगे झंडे और पाकिस्तान के झंडे के बीच तुलना करके देखा. दोनों का मिलान करने पर हमने पाया कि कार में जो झंडा लगा हुआ है वो IUML पार्टी का है. दोनों झंडों के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) भारत में एक रजिस्टर्ड पार्टी है.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच

ऊपर दी गई दोनों फोटो को देखकर दोनों झंडों के बीच का अंतर पता लगाया जा सकता है. चांद और तारे का डायरेक्शन और उनकी जगह अलग-अलग है. इसके अलावा, पाकिस्तान के झंडे में एक सफेद पट्टी भी है जो IUML पार्टी के झंडे में नहीं है.

IUML पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर भी इस झंडे को देखा जा सकता है.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच
बाएं - IUML का ऑफिशियल फेसबुक पेज, दाएं- ट्विटर हैंडल  
फोटो: Altered by Quint

हमने दावे से जुड़ी जानकारी के लिए हमने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव कुन्हाली कुट्टी से भी संपर्क किया. उन्होंने वेबकूफ से बातचीत में पुष्टि की कि झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि IUML का ही है..

मुझे पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी इस दावे के बारे में जानकारी मिली थी. ये दावा झूठा है. फोटो में दिख रहा झंडा हमारी पार्टी IUML का है. पाकिस्तान के झंडे और पार्टी के झंडे में सिर्फ रंग में समानता है. और इसे कई बार सोशल मीडिया पर भी बताया जा चुका है.
कुन्हालि कुट्टी, IUML

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. 5जी टॉवर की किट में लिखा COVID-19? गलत दावे से वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें मोबाइल फोन नेटवर्क इंजीनियर जैसे कपड़े पहने एक शख्स 5G टॉवर में लगाने के लिए COVID19 लिखे एक इंस्टॉलेशन किट के बारे में बात करता नजर आ रहा है. वीडियो में ये शख्स दावा कर रहा है कि वो टावरों में 5G से जुड़ी किट लगा रहे हैं, जबकि इस समय हर कोई लॉकडाउन में है और उन्हें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि इन किटों को न खोलें.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रोम के वीडियो वेरिफिकेशन एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल करके हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.

हमें ‘How To Start a Conspiracy Theory – Heydon Prowse’ शीर्षक वाला एक वीडियो मिला. इसे 5 जून 2020 को ‘Don’t Panic London’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.

वीडियो में ब्रिटिश एक्टिविस्ट और जर्नलिस्ट हेडन प्राउज और लंदन की क्रिएटिव एजेंसी Don’t Panic ने साथ में काम किया है, ताकि उस तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी बनाई जा सके जिससे ये दिखाया जा सके कि 5G नेटवर्क से कोरोनावायरस होता है. और उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि लोगों को समझाया जा सके कि झूठी जानकारी फैलाना कितना आसान है.

इस हफ्ते  सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावे और उनका सच
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो के बारे में समझाने वाले वीडियो के पब्लिश होने के 5 दिन बाद हेडन प्राउज ने भी इसे ट्वीट किया था.

प्राउज के इस कॉन्सपिरेसी वीडियो के सेकंड हाफ वाले भाग में वो पहले से पका हुआ और पैकेज्ड खाना दिखाते हुए दावा करते हैं कि ये दुश्मनों के लैसग्ना (एक तरह का खाने वाला आइटम) को निशाना बनाने और पकाने के लिए तैयार की गई विशेष युद्धक्षेत्र तकनीक है, जो उनके खाने को पूरी तरह से पकाने में कामयाब रही है और ये लैसग्ना 'बीच में गर्म भी है'. वीडियो के इस हिस्से को अलग-अलग दावों के साथ एडिट कर शेयर किया गया था.

इसके बाद वो वीडियो में ये दिखाते हैं कि कैसे उन्होंने एक पुराने सेट टॉप बॉक्स के सर्किट बोर्ड और बच्चों के इस्तेमाल किए जाने वाले स्टिकर का उपयोग करके 'COV19' मार्किंग वाली '5G किट' बनाई.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×