लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी की बहुत बड़ी जीत हासिल हुई है, इतनी बड़ी कि शायद बीजेपी के समर्थकों को भी अंदाजा नहीं रहा होगा. इन नतीजों के बाद बीजेपी के खेमे में खुशी है तो विपक्षी दलों के गुट में गम. कहीं टेंशन तो कहीं गुस्सा. कहीं खामोशी तो कहीं ढोल नगाड़े के शोर. अब इसी बीच हमने भी इन नतीजों पर व्यंग्य का रास्ता अपनाया है. हमने बिहार की राजनीति में नतीजों के बाद के माहौल को मीम के जरिये कहने की कोशिश की है.
दरअसल बिहार की राजनीति में लालू यादव हमेशा से ही मजाकिए अंदाज के लिए जाने जाते हैं, कभी वो संसद में विपक्षियों पर चुटकुले कसते हैं तो कभी चुनावी रैलियों में अपने अंदाज से सभी को हंसा देते हैं. वहीं रामविलास पासवान फादर-सन (चिराग पासवान और रामविलास) की जोड़ी भी बिहार की फेमस जोड़ियों में से एक है. नीतीश कुमार का तंज कसना भी किसी से छिपा नहीं है.
राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक एक ही हैं इस देश में
लालू चुनाव से गायब का हुए, बेटों ने किए कराए पर पानी फेर दिया
अब न डीएनए चाहिए, न विशेष राज्य का दर्जा...
लगता है अब तेज प्रताप से खुद लालू भी उम्मीद हार चुके हैं!
बीजेपी के सहारे नीतिश तो निकल लिए, लेकिन क्या अब लालू जीत की बधाई भी नहीं देंगे?
तेरा साथ न मिला.. क्या से क्या हो गया...
ये मीम पूरी तरह से हंसी मजाक के लिए बनाई गई है, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)