यूपी के बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के बाद देशभर में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मॉब लिंचिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई.
सुबोध कुमार के परिवार से मुलाकात के एक दिन बाद योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बुलंदशहर मामले टिप्पणी की. उन्होंने 'न्यूज 18' से बात करते हुए भीड़ द्वारा सुबोध कुमार की हत्या को महज एक घटना बताया.
योगी आदित्यनाथ ने गोकशी मामले को प्राथमिकता देते हुए उसके जांच के आदेश पहले दिए हैं. बुलंदशहर के एएसपी रईस अख्तर के मुताबिक, बुलंदशहर में गायों को मारने का केस सॉल्व करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. हिंसा और सुबोध सिंह हत्याकांड की जांच बाद में होगी.
देखें वीडियो: बुलंदशहर: ‘मारो, बंदूक छीन लो’,शहीद इंस्पेक्टर पर हमले का वीडियो
सुबोध कुमार की हत्या एक फौजी ने की: सूत्र
भीड़ द्वारा सुबोध कुमार की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, सुबोध कुमार को गोली जीतू नाम के एक फौजी ने मारी है. बताया जा रहा है कि जीतू को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो चुकी है. जीतू श्रीनगर में पोस्टेड है और छुट्टी में अपने घर आया था.
देखें वीडियो: योगी ‘राज’ में सिर्फ गोरक्षक ही ताकतवर? हिंसा में 69% की बढ़ोतरी
सुबोध कुमार के परिवार से मिलने के एक दिन बाद सीएम योगी ने गोकशी को लेकर जांच में तेजी लाने के आदेश दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)