ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की हत्या का आरोपी बोला,मौके पर था मौजूद

बुलंदशहर में फैली हिंसा में इंस्पेक्टर की हत्या मामले में आरोपी जीतू ने कुबूल किया है कि वह मौके पर मौजूद था. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुलंदशहर में कथित गौकशी को लेकर फैली हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या मामले में आरोपी फौजी जीतू ने कुबूल किया है कि वह मौके पर मौजूद था. यूपी एसटीएफ के एसएसपी के मुताबिक जीतू ने माना है कि जब भीड़ जुटनी शुरू हुई तो वह भी वहां मौजूद था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसटीएफ का कहना है कि जीतू फौजी ने खुद इस बात को मान लिया है कि वह घटनास्थल पर मौजूद था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि इंस्पेक्टर और सुमित को गोली किसने मारी है. आरोपी ने बताया कि वह गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा था. लेकिन उसने कहा है कि पुलिस पर पत्थर फेंकने में उसका हाथ नहीं था. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा दिया.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना गांव इलाके में कथित गोकशी के शक में 3 दिसंबर को हिंसा शुरू हो गई. भीड़ ने पुलिस पर पत्थरों से हमला किया, साथ ही गोलियां भी चलीं. जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. 

रात 12.50 पर सौंपा आर्मी ने

एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने आधिकारिक तौर पर बताया कि हमने आरोपी जितेंद्र मलिक (जीतू) को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया, रात करीब 12.50 पर आर्मी ने अपने जवान को हमारे हवाले किया. आरोपी से शुरुआती पूछताछ कर ली गई है. इसके बाद उसे बुलंदशहर ले जाया जा रहा है. यहां आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे आया था जीतू का नाम

बता दें कि बुलंदशहर में फैली हिंसा में लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था. इसके कुछ ही देर बाद कुछ लोगों ने गोलियां भी चलाईं. जिसमें एक युवक सुमित और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी गई. इस मामले में योगेश नाम के युवक को मुख्य आरोपी बनाया गया था. लेकिन बाद में पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर जितेंद्र मलिक नाम के युवक की पहचान की. जिसमें बताया गया कि हिंसा के दौरान जितेंद्र इंस्पेक्टर के काफी करीब नजर आए हैं. इसीलिए पुलिस को शक है कि जीतू ने ही इंस्पेक्टर पर गोली चलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने की थी परिवार से मुलाकात

बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. योगी आदित्यनाथ ने सुबोध कुमार के परिवार को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया था. जिसमें उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×