ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने वाल्व वाले N95 मास्क पहनने से बचने को कहा, जानिए क्यों?

सरकार वाल्व वाले मास्क का इस्तेमाल करने से मना क्यों कर रही है? इसका विकल्प क्या है? सबकुछ जानिए यहां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वास्थ्य मंत्राल ने 21 जुलाई को राज्य सरकारों और केंद्र शासित सरकारों को वाल्व रेसपिरेटर वाले N95 मास्क के इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की. सरकार ने ऐसे मास्क का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है.

लेकिन सरकार वाल्व वाले मास्क का इस्तेमाल करने से मना क्यों कर रही है? इसका विकल्प क्या है? सबकुछ जानिए यहां.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें मास्क पहनना चाहिए या नहीं?

पब्लिस प्लेस पर मास्क पहनना पूरे देश में अनिवार्य है. सरकार की एडवाइजरी केवल वाल्व वाले N95 मास्क को लेकर है.

सरकार ने वाल्व वाले N95 माल्क के खिलाफ सलाह क्यों दे रही है?

मास्क का काम लक्षण या बिना लक्षण वाले मरीजों को वायरस को आगे फैलने से रोकने देना है. बिना मास्क के मरीज खांसते, छींकते, बोलते वक्त इस वायरस को किसी दूसरे शख्स को दे सकते हैं. वहीं, वाल्व से ये वायरस शख्स में जा सकता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (DGHS) डॉ राजीव गर्ग ने लिखा है कि वाल्व वाले N95 मास्क “मास्क कोरोना वायरस को बाहर निकलने से नहीं रोकता है.”

इसलिए, ये मास्क, मास्क पहनने के उद्देश्य को बेकार करते हैं, यानी ये वायरस के प्रसार को नहीं रोकता है.

मैं वाल्व वाला N95 मास्क पहनती आई हूं. इसका विकल्प क्या है?

ये सलाह दी जाती है कि आप बिना वाल्व वाला N95 मास्क या कपड़े से बना मास्क पहनें.

हालांकि, स्वास्थ्य कर्मियों या COVID-19 रोगियों के साथ या उनके संपर्क में रहने वालों लोगों के लिए इसकी सलाह नहीं दी जाती है. इन सभी लोगों को एक खास तरह का प्रोटेक्टिव गियर पहनने की जरूरत होती है.

महामारी के दौरान कब मास्क पहनना चाहिए?

कोरोना वायरस महामारी के दौरान मास्क पहनने को लेकर इन बातों का ध्यान रखें:

  • पूरे देश में, सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनान अनिवार्य है.
  • सभी को कम से कम दो मास्क रखना चाहिए, ताकि जब एक गंदा हो तो दूसरा पहन सकें.
  • इसे इस तरह से पहनना चाहिए कि ये नाक और मुंह को अच्छी तरह कवर कर ले.

क्या मुझे अपना मास्क सैनेटाइज करना चाहिए?

मास्क का इस तरह रखें ध्यान:

  • मास्क को साबुन और गर्म पानी से धोएं. इसके बाद, इसे धूप में कम से कम पांच घंटे के लिए सुखाएं.
  • मास्क को एक प्रेशर कूकर में पानी में डालें. इसमें नमक डालने की भी सलाह दी जाती है. इसके बाद इसे कम से कम 10 मिनट के लिए उबालें और फिर सुखाएं.
  • इसे साबुन और साफ पानी से धोएं. मास्क को आयरन की मदद से कम से कम पांच मिनट के लिए गर्म करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने हैंडमेड फेस मास्क को कैसे रखना चाहिए?

धोने के बाद, फेस मास्क को साफ प्लास्टिक बैग या जिप-लॉक कवर में रखें.

मास्क के इस्तेमाल के वक्त और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

इन बातों का रखें ख्याल:

  • फेस मास्क को पहनने से पहले कम से कम 20 सेकेंड तक अपना हाथ धोएं.
  • अगर आपके होममेड मास्क में थोड़ी नमी लग रही है, तो इसे तुरंत साफ कर के दूसरा मास्क पहनें.
  • अपना मास्क किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें.
  • मास्क को दोबारा पहनने से पहले साफ जरूर करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×