ADVERTISEMENTREMOVE AD

मदद मांग रहे मैक्स-अपोलो, असहाय मालिवाल, क्या होगा आम आदमी का हाल!

देशभर के अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस महामारी ने भयानक रूप ले लिया है. अस्पतालों में बेड और दवाइयों की कमी, देशभर में ऑक्सीजन की कमी की डरावनी तस्वीर सामने आ रही है. देश के कई बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई कुछ घंटों के आधार पर चल रही है. महामारी का हाल ऐसा है कि कई बड़े और नामचीन चेहरे भी लाचार नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे हैं. जब चरमरा चुके इस हेल्थकेयर सिस्टम में बड़े लोगों का ये हाल है, तो सोचिए जमीन पर आम आदमी कितने बेबस होंगे.

हम आपको बता रहे हैं हाल-फिलहाल में किन-किन लोगों ने SOS कॉल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपोलो की ज्वाइंट एमडी ने मांगी मदद

22 अप्रैल को अपोलो अस्पताल समूह की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संगीता रेड्डी ने ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई. उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया कि पानीपत स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट पर एक टैंकर को हरियाणा पुलिस रोक रही है.

हालांकि, कुछ समय बाद डॉ रेड्डी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि टैंकर को अंदर जाने की इजाजत दे दी गई है.

इलाज नहीं मिलने से स्वाति मालीवाल के नाना का निधन

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाना की कोविड संक्रमण से मौत हो गई. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

“ग्रेटर नोएडा में शारदा हॉस्पिटल के सामने इमरजेंसी सपोर्ट के इंतजार में मेरे नाना की मौत हो गई. मैं अस्पताल के बाहर आधे घंटे तक खड़ी रही और एडमिट करने के लिए अपील की लेकिन कुछ नहीं हुआ. शर्मनाक... बेहद खराब!”
स्वाति मालीवाल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हो गई, जिसके पीछे ऑक्सीजन का लो प्रेशर कारण बताया जा रहा है. अस्पताल ने 23 अप्रैल की सुबह बताया कि उनके पास केवल 2 घंटे का ऑक्सीजन है और 60 मरीजों की जान खतरे में है. अस्पताल में इतनी मौतों के बाद अब ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्टिस अस्पताल ने भी लगाई गुहार

हरियाा के फोर्टिस अस्पताल ने 22 अप्रैल को एक ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रधानमंत्री कार्यलाय, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई नेताओं को टैग कर ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की. अस्पताल ने लिखा कि भिवाड़ी से ऑक्सीजन टैंकर को उनके अस्पताल पहुंचने दिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा मैक्स अस्पताल

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की इतनी ज्यादा किल्लत हो गई है कि हॉस्पिटलों को हाईकोर्ट का रुख करना पड़ रहा है. राजधानी के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक, मैक्स अस्पताल ने 21 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. मैक्स ने अपनी याचिका में कोर्ट को बताया था कि अगर ऑक्सीजन नहीं मिलता है तो 400 मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी, जिसमें से 262 कोविड मरीज हैं. अस्पताल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार को ऑक्सीजन मुहैया कराने का निर्देश दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में 4 कैलाश अस्पताल, चारों में किल्लत

नोएडा का बड़ा अस्पताल कैलाश भी 22 अप्रैल को ऑक्सीजन के लिए बेबस नजर आया. अस्पताल की ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर रितु बोहरा ने बताया था कि गौतमबुद्ध नगर में चारों कैलाश अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत है. उन्होंने कहा था, "हमें बताया जा रहा है कि अगले 36 घंटे बाद ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इसे देखते हुए हमने मरीजों को लेना भी बंद कर दिया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश अस्पताल की ऑक्सीजन सप्लाई बंद

वहीं, नोएडा के एक दूसरे अस्पताल, प्रकाश हॉस्पिटल ने 22 अप्रैल को बताया कि हरियाणा के सप्लायर से ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई है, जिससे परेशानी खड़ी हो गई है. अस्पताल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, नोएडा में स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में 55 कोरोना मरीज भर्ती हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरभ भारद्वाज ने बताया अस्पताल का हाल

अस्पताल में भर्ती AAP विधायक सौरभ भारद्वाज हॉस्पिटल बेड से एक वीडियो रिकॉर्ड कर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से ऑक्सीजन सप्लाई करने की अपील की. उन्होंने बताया कि जिस अस्पताल में वो भर्ती हैं, उसमें कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन मौजूद है.

“यह एक-दूसरे की टांग खींचने का समय नहीं है, बल्कि एक साथ काम करने का समय है. जिस अस्पताल में मुझे भर्ती कराया गया है, उसके पास केवल 3 घंटे की ऑक्सीजन बची है. मैं केंद्र और हरियाणा सरकार से अपील करता हूं कि ऑक्सीजन न रोके, क्योंकि बहुत सारे लोग ऑक्सीजन पर निर्भर हैं.”
सौरभ भारद्वाज, AAP विधायक

अस्पतालों के अलावा, सोशल मीडिया पर आम लोग भी बेड और ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे हैं. हालात ये हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के दमोह में कई लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंटर चुरा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×