ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटियों पर ED के शिकंजे पर आर-पार के मूड में संजय राउत, क्या है पूरा मामला?

Sanjay Raut का बड़ा आरोप-ED मेरी बेटी की शादी में काम करने वाले वेंडर, डेकोरेटर को झूठा बयान देने के लिए धमका रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ईडी (ED) बनाम सरकार का सामना कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन इस बार सामना अखबार के कार्यकारी संपादक और शिवसेना (Shiv sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ईडी (ED) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं.

संजय राउत ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को सनसनीखेज पत्र लिखा है. राउत ने लिखा है कि केंद्र सरकार ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों को गैर बीजेपी सरकारें गिराने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं. जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन्हें, उनके परिवार और करीबी लोगों को डराया, धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राउत ने पत्र में क्या खुलासे किए है ?

संजय राउत ने खुलासा किया है कि कुछ लोगों ने उन्हें महाराष्ट्र की सरकार गिराने में मदद करने को कहा. अगर ऐसा नहीं किया तो इसकी भारी कीमत चुकाने की धमकी भी दी गई. उन्हें चेताया गया कि उनकी हालत पूर्व रेलवे मंत्री की तरह की जाएगी. साथ ही राज्य के अन्य दो बड़े नेता और कैबिनेट मंत्रियों को भी जेल में डालने की तैयारी की गई है. जिसके बाद महाराष्ट्र में मिड टर्म चुनाव करने का बीजेपी का प्लान हैं.

इसके अलावा राउत ने बताया है कि उनकी बेटी की शादी में काम करनेवाले डेकोरेटर्स और वेंडर्स को ईडी ने समन किया हैं. उनसे जबरन झूठे बयान दर्ज कराए जा रहे है. नहीं मानने पर उन्हें जेल में डालने की धमकी दी जा रही हैं. साथ ही दो 17 साल पहले अलीबाग और अन्य जगहों से खरीदी हुई कुछ जमीनों के पुराने मालिकों पर भी बयान देने का दबाव बनाया जा रहा हैं. इस तरह अब तक 28 लोगों को ईडी ने गैरकानूनी तरीके से पूछताछ के लिए बुलाया हैं.

हालांकि राउत ने साफ किया कि वो किसी भी दबाव से डरनेवाले नहीं हैं. बल्कि राउत ने चेतावनी दी है कि मुझपर दादागिरी करनेवालों को बताना चाहता हूं कि मुंबई में सिर्फ शिवसेना ही दादा है. किस तरह ईडी कार्यालय में कुछ लोग ईडी के साथ मिलकर क्रिमिनल सिंडिकेट चला रहे हैं इसका जल्द ही मुंबई के ईडी कार्यालय के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पोल-खोल करने का इशारा राउत ने दिया है.

किस मामले में राउत पर लग रहे हैं आरोप ?

संजय राउत के करीबी माने जानेवाले प्रवीण राउत को ईडी ने 2 फरवरी को गिरफ्तार किया. प्रवीण राउत पर 1034 करोड़ का जमीन घोटाला करने का आरोप है. HDIL कंपनी से जुड़ी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्रवीण राउत डायरेक्टर हैं. इस मामले में ईडी ने सुजीत पाटकर के घर भी छापेमारी की. बता दे कि सुजीत पाटकर संजय राउत की बेटियां पूर्वशी और विधिता के एक फर्म में पार्टनर हैं.

2010 में सामने आया पीएमसी बैंक घटोला मामले में भी प्रवीण राउत का नाम सामने आया था. प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत के पत्नी को बिना ब्याज 55 लाख रुपये कर्ज देने का रिकॉर्ड ईडी को मिला था. जिसमें संजय राउत की पत्नी को भी ईडी ने समन किया था. हालांकि वो कर्जा लौटाने की बात करते हुए राउत ने मामले को खारिज कर दिया था.

इसके अलावा बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत पर कोविड सेंटर्स में घोटाले करने के नए आरोप लगाए हैं. सोमैया का आरोप है कि राउत परिवार के पार्टनर सुजीत पाटकर को जंबो कोविड सेंटर्स के कॉन्ट्रैक्ट देकर करोड़ों का घपला किया है. पुणे शिवाजी नगर के जंबो कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज को दिया गया. जिससे सुजीत पाटकर जुड़े हुए हैं.

हालांकि 9 सितंबर 2020 को लाइफलाइन हॉस्पिटल की मैनजेमेंट को पुणे मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) ने ब्लैक लिस्टेड किया, जिसके अध्यक्ष सीएम उद्धव ठाकरे हैं. लेकिन 21 अप्रैल 2021 को इसी लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज को मंत्री आदित्य ठाकरे के चुनावक्षेत्र वर्ली में NSCI कोविड सेंटर के ICU और अन्य सुविधाओं का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×