जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलवामा के त्राल में ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों को बाहर निकलने की चेतावनी दी.
सुरक्षाबलों को इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों तरफ से हैवी फायरिंग हुई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तरफ भारी गोलीबारी की. जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है.
सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने इस ऑपरेशन को संयुक्त रूप से अंजाम दिया. एक आतंकी को ढेर करने के बाद अब उसकी पहचान की जा रही है. जिस जगह पर एनकाउंटर किया गया, वहां से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. अभी कुछ और आतंकियों की तलाश जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. किसी भी संदिग्ध को देखकर उससे पूछताछ की जा रही है.
बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. इसे देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पूरे इलाके में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर है. शाह के दौरे से ठीक पहले पुलवामा में ये एनकाउंटर हुआ है
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि अवंतीपुरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन कर रहे थे. तभी अचानक छिपे हुए आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और कुछ घंटों तक चले इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
चल रहा ऑपरेशन ऑल आउट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार सुरक्षाबल आतंकियों को निशाना बना रहे हैं. सेना यहां ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है. जिसके तहत कई आतंकी संगठनों के कमांडर ढेर किए जा चुके हैं. कुछ ही दिन पहले पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं सुरक्षाबलों ने पिछले महीने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अलकायदा के आतंकी जाकिर मूसा को भी मौत के घाट उतारा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)