2000 रुपये तक का कैशलेस लेनदेन फ्री, सरकार चुकाएगी MDR चार्ज
अब डेबिट कार्ड से किसी दुकान पर 2000 रुपये तक की खरीदारी करने पर ग्राहकों को मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) के तौर पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं चुकाना पड़ेगा. केंद्र सरकार अगले 2 साल के लिए एमडीआर चार्ज खुद ही चुकाएगी.
डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से उठाया जा रहा ये कदम अगले साल 1 जनवरी से लागू होगा. शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार बैंकों और कारोबारियों को MDR का भुगतान करेगी. डेबिट कार्ड, आधार के जरिए पेमेंट, यूपीआई (भीम ऐप) से पेमेंट करने पर सरकार ये राशि वापस करेगी.
तलवार दंपति की रिहाई के खिलाफ SC पहुंची हेमराज की पत्नी
2008 के चर्चित आरुषि-हेमराज मर्डर केस में अब एक और नया मोड़ आ गया है. हेमराज की पत्नी ने आरुषि के मां-बाप, राजेश और नूपुर तलवार को निर्दोष करार देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
आरुषि-हेमराज मर्डर केस में डासना जेल से तलवार दंपति की रिहाई हो चुकी है. अक्टूबर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश और नूपुर तलवार को हत्या समेत तमाम दूसरे आरोपों से बरी कर दिया था.
लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट से तलवार दंपति को बरी करने पर हेमराज का परिवार निराश है. हेमराज के दामाद जीवन शर्मा ने तलवार दंपति की रिहाई के बाद द क्विंट के साथ बातचीत की थी. उसने कहा था कि बाहर से आकर किसी दूसरे व्यक्ति ने आरुषि और हेमराज को नहीं मारा बल्कि घर के लोगों ने ही उन्हें मारा है.
तीन तलाक पर तीन साल की जेल, बिल को कैबिनेट की मंजूरी
तुरंत तीन बार तलाक बोल कर तलाक देने पर तीन साल की जेल के प्रावधान वाले बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इस बिल को अगले सप्ताह संसद में पेश किया जा सकता है. बिल के मुताबिक तीन तलाक को गैर जमानती अपराध भी बनाने की तैयारी है. बिल के मुताबिक, एक बार में ट्रिपल तलाक देना अवैध माना जाएगा.
कानून मंत्रालय ने पिछले दिनं एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) पर कानून बनाने के लिए तैयार ड्राफ्ट पर राज्य सरकारों से राय मांगी थी. गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत आठ राज्यों ने ड्राफ्ट बिल पर सरकार का समर्थन किया है, जबकि अन्य राज्यों के जवाब का इंतजार किया जा रहा है.
भारत में खुल सकता है पहला डिज्नीलैंड! इन राज्यों ने की है दावेदारी
दुनिया की सबसे बड़ी इंटरटेनमेंट कंपनियों में शुमार वॉल्ट डिज्नी भारत में धमाकेदार एंट्री लेने वाली है. फिलहाल, इस कंपनी की देश में उपस्थिति कुछ खास नहीं हैं, जो चैनल्स भी हैं, वो बहुत बेहतर नहीं कर पा रहे हैं. बच्चों के चैनल का भी मार्केट शेयर प्रभावी नहीं है. लेकिन अब ये तेजी से बदलने वाला है. वॉल्ट डिज्नी ने रुपर्ट मर्डोक की कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स का एक बड़ा हिस्सा 52 अरब डॉलर में ले लिया है.
फॉक्स स्टूडियोज हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन स्टूडियोज में से है, ऐसे में साफ है कि डिज्नी के हाथों में कुछ हिस्सा जाने के बाद न केवल पूरी दुनिया में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बदलाव आएगा, साथ ही भारत में भी इस इंडस्ट्री में बड़ा असर पड़ने वाला है. देश में पहले डिज्नीलैंड के खुलने का रास्ता भी साफ हो सकता है.
अनुष्का ने रखी अजब-गजब डिमांड, ठंड में विराट ‘शर्मा’ के छूटे पसीने
दिसंबर में पूरा उत्तर भारत ठंड से ठिठुर रहा है. लोग सोच रहे हैं कि विराट कोहली ने एकदम सही वक्त पर शादी की छुट्टी की अर्जी डाली. उधर विराट की हालत पतली है. रोम में पसीने-पसीने हुए जा रहे हैं.
शादी के बाद विराट की हालत भी दूसरे नवविवाहित पतियों से ज्यादा अलग नहीं है. अनुष्का की अजब-गजब डिमांड के आगे हैरान-परेशान. हों भी क्यों नहीं? आधी आबादी की पूरी हकीकत से पहली बार ही वाकिफ हो रहे होंगे.
गपोड़शंखियों की बातों पर यकीन करें, तो अनुष्का ने मांग भरने की रस्म होते ही उसने कई मांगें रख दी हैं, जो कुछ इस तरह हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)