ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान बोले- कश्मीर पर फैसला पलटे भारत, परिणाम भुगतने की धमकी

इमरान खान ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर दी धमकी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है. खुद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान इस मुद्दे को लेकर अब खुलकर बयानबाजी करने लगे हैं. अब इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत कश्मीर पर लिए गए फैसले को वापस लेता है तो ही कोई बातचीत संभव है. सिर्फ इतना ही नहीं इमरान खान ने परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
द न्यू-यॉर्क टाइम्स में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक इमरान खान ने कहा है कि अगर दुनियाभर के देश कश्मीर को लेकर कुछ भी नहीं करते हैं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं और दो परमाणु संपन्न देशों के बीच सैन्य युद्ध के भी हालात बन सकते हैं.

कश्मीर से कर्फ्यू हटाने की बात

इमरान खान ने फिर एक बार कश्मीर राग अलापते हुए यहां से कर्फ्यू हटाने और सेना वापस बुलाए जाने की बात कही है. इमरान ने कहा, कश्मीर पर बातचीत के लिए सभी पक्षकारों को शामिल होना चाहिए. लेकिन बातचीत तभी संभव है जब कश्मीर से कर्फ्यू और सेना को वापस बुलाया जाए. दुनिया के देशों को भारत के इस कदम को रोकने लिए कुछ करने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले इमरान खान ने आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद कहा था कि यह फैसला मोदी की सबसे बड़ी गलती है. उन्होंने कहा था, कश्मीर पर मोदी से बड़ी गलती हो गई. मोदी की इस गलती की वजह से कश्मीर के लोगों को आजाद होने का मौका मिला. हम कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में कामयाब रहे हैं. हमने विश्व नेताओं और दूतावासों से बात की. 1965 के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मुद्दे पर बैठक बुलाई. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे उठाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर मोर्टे पर फेल हुआ पाकिस्तान

हर मोर्चे पर फेल पाकिस्तान अब किसी तरह दुनिया को कश्मीर को लेकर उकसाना चाहता है. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाहट में है. भारत सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया था और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापार को भी निलंबित कर दिया था और ट्रेन और बस सेवाएं भी रोक दी थीं. हालांकि दुनिया के देशों के सामने पाकिस्तान की एक भी नहीं चली. बड़े देश इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×