ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बना तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश, करीब 7 लाख केस

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के कंफर्म मामलों की संख्या में भारत, रूस से आगे निकल गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 6 जुलाई को भारत में कंफर्म केसों का आंकड़ा 6.97 लाख पार हो गया. वहीं, रूस में अभी 6.80 लाख कंफर्म केस हैं. इसी के साथ, भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से पीछे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6 जुलाई तक, भारत में 6,97,413 कंफर्म केस रिपोर्ट किए गए. इसमें से 2,53,287 एक्टिव केस हैं और 4,24,432 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 19,693 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

दसवें से तीसरे नंबर पर पहुंचने में भारत को करीब सवा महीने का समय लगा. 25 मई को 1.38 लाख केसों के साथ भारत इस सूची में 10वें नंबर पर था. वहीं, भारत 10वें से 5वें नंबर पर आने में करीब 10 दिनों का समय लगा. 7 जून को 2.46 लाख केसों के साथ भारत इस सूची में 5वें नंबर पर था. अब लगभग एक महीने में भारत पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

  • 25 मई: 1.38 लाख केस, दसवां स्थान
  • 1 जून: 1.90 लाख केस, सातवां स्थान
  • 7 जून: 2.46 लाख केस, पांचवां स्थान
  • 6 जुलाई: 6.90 लाख केस, तीसरा स्थान

दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1.12 करोड़ से ज्यादा कंफर्म केस हैं और 5.33 लाख लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अमेरिका में COVID-19 के केसों का आंकड़ा 28 लाख पार कर गया है. इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं.

यूरोप के बाद अब अमेरिका, लैटिन अमेरिका और एशिया में केसों की संख्या में तेज स्पाइक देखने को मिल रहा है.

सबसे प्रभावित तीन देश - केसों के हिसाब से

  • अमेरिका - 28,80,130 केस; 1,29,906 मौतें
  • ब्राजील - 16,03,055 केस; 64,867 मौतें
  • भारत - 6,--- केस, 19,-- मौतें

केसों की संख्या के मामले में भारत जहां सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से पीछे है, वहीं मौतों की संख्या में भारत इन दोनों देशों से काफी पीछे है. अमेरिका, ब्राजील के अलावा सबसे ज्यादा मौतें यूरोपीय देशों में रिपोर्ट की गई हैं. जॉन्स हॉपकिन्स के डेटा के मुताबिक, सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील, यूनाइटेड किंग्डम, इटली, मेक्सिको, फ्रांस, स्पेन और फिर भारत हैं.

सबसे प्रभावित देश - मौतों के हिसाब से

  • अमेरिका - 1,29,906 मौतें
  • ब्राजील - 64,867 मौतें
  • यूनाइटेड किंग्डम - 44,305 मौतें
  • इटली - 34,861 मौतें
  • मेक्सिको - 30,639 मौतें
  • फ्रांस - 29,896 मौतें
  • स्पेन - 28,385 मौतें
  • भारत - 19,268 मौतें

भारत में सबसे प्रभावित तीन राज्य

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 2 लाख पार कर गई है. इसमें से 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तमिलनाडु में भी केसों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. दिल्ली में भी कोरोना वायरस के 94 हजार से ज्यादा कंफर्म केस हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×