ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमला: पीएम मोदी बोले- जवानों की शहादत बेकार नहीं होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने CRPF जवानों पर आतंकी हमला किया, जिसमें अर्धसैनिक बल के 18 जवान शहीद हो गए. इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की जानकारी मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहादत बर्बाद नहीं जाएगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. "पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर उन बहादुर शहीदों के साथ खड़ा है."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए इस हमले से काफी दुखी हूं. मेरी सांत्वनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं."

प्रियंका गांधी ने शहीद जवानों के प्रति शोक जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के पीछे न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश खड़ा है.

मैं सरकार से मांग करती हूं कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हमला बताया. जेटली ने कहा, “देश शहीदों को नमन करता है और उनके परिवारों के साथ है. हम घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मेरे पास इसकी निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं. एनडीए सरकार और बाकी पार्टियों को इसका हल ढूंढने के लिए साथ आना चाहिए ”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

सुरेश प्रभु ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले से काफी दुखी हूं. अपना दर्द बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं."

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर हमले की निंदा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी राजनीति छोड़ देशहित में सक्रिय हो बीजेपीः अखिलेश

हिंदुस्तान चाहता है कि कड़ी कार्रवाई होः रघुराज प्रताप सिंह

शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है पूरा देशः योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने हमले की निंदा की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×