ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई आज, भारत लाने का रास्ता होगा साफ

विजय माल्या की याचिका पर ब्रिटेन कोर्ट में होगी सुनवाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये लेकर विदेश भागने वाले कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर फिर एक बार सुनवाई होगी. ब्रिटेन की अदालत माल्या के प्रत्यर्पण मामले में अहम फैसला सुना सकती है. विजय माल्या ने माल्या ने ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद के उसके प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर करने के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करने की इजाजत मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विजय माल्या की याचिका अगर खारिज हो जाती है और कोर्ट का फैसला उसके खिलाफ आता है तो भारतीय एजेंसियों के लिए यह बड़ी कामयाबी होगी. बताया जा रहा है कि इसके बाद अगले 28 दिन में माल्या को भारत लाया जा सकता है

कोर्ट के फैसले पर नजर

अब भारतीय एजेंसियों की नजर ब्रिटेन कोर्ट के फैसले पर है. अगर फैसला माल्या के खिलाफ आता है, तो यह भारत के लिए बड़ी कामयाबी होगी. लेकिन अगर माल्या को दोबारा अपील करने की इजाजत मिलती है तो मामला एक बार फिर लटक सकता है. कोर्ट के फैसले से माल्या को कुछ और महीने तक का वक्त मिल सकता है. इसीलिए भारतीय एजेंसियों के लिए यह एक बड़ा फैसला हो सकता है. पहले ही भारत की तरफ से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए सभी जरूरी दस्तावेज कोर्ट को सौंप दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले विजय माल्या ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि स्पेशल कोर्ट से उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करना और उसकी संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति देना आर्थिक रूप से मृत्युदंड देने जैसा है. माल्या ने कहा था,

‘ऐसे कर्ज पर मेरा ऋण और ब्याज बढ़ रहा है. मेरे पास इन कर्जों को चुकाने के लिए संपत्ति है लेकिन सरकार ने कर्ज चुकाने के लिए इन संपत्तियों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी. मेरी संपत्ति पर मेरा नियंत्रण नहीं है. इस तरह मुझे आर्थिक मृत्युदंड दिया गया है’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगौड़ों पर शिकंजा

भारतीय एजेंसियां लगातार भारत से करोड़ों का बैंक घोटाला कर विदेश भागे लोगों पर शिकंजा कस रही हैं. माल्या के अलावा मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे कारोबारियों पर भी लगातार शिंकजा कसता दिख रहा है. हाल ही में एंटीगुआ सरकार ने मेहुल चोकसी की नागरिकता वापस लेने की बात कही थी. वहीं पंजाब नेशनल बैंक से हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और उनकी बहन पूर्वी मोदी के स्विस बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं. दोनों के चार बैंक खातों को सीज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×