ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी के वकील का दावा, गिरफ्तारी के बाद किया गया टॉर्चर

चोकसी के रविवार को एंटीगा और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब नेशनल बैंक में कर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के वकील का दावा है कि चोकसी को टॉर्चर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है ने कोर्ट में कहा है कि मेहुल को जबरन एंटीगुआ (Antigua) से डोमिनिका ले जाया गया. इस दौरान चोकसी को टॉर्चर किया गया. उनके शरीर पर निशान देखे जा सकते हैं.

वकील ने ये भी आरोप लगाया है कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ और बरबूडा से उसकी मर्जी के बिना उठाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोकसी के रविवार को एंटीगा और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी. बाद में पता चला कि चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है.

डोमिनिका की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि वो अवैध तौर पर देश में घुसा इसलिए हिरासत में लिया गया. डोमिनिका की मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी ने अपने बयान में कहा कि इंटरोपल की तरफ से भी रेड अलर्ट जारी था अब एंटीगा के साथ संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग VIEWS | कैसे हुआ पंजाब नेशनल बैंक में इतना बड़ा घोटाला?

13,500 करोड़ रुपये से अधिक के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगा और बरबुडा में रह रहा है.मामले में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल करने वाली सीबीआई और ईडी चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.  

चोकसी को भारत भेजा जाएगा?

मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने कहा कि हमने डोमिनिका की सरकार से चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने की अपील की है. इस मामले में भारत का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

एंटीगुआ की सरकार कई बार कह चुकी है कि वो चोकसी को भारत भेजने के लिए तैयार है और इसके लिए प्रक्रिया जारी है. चोकसी की नागरिकता वापस लेने और प्रत्यर्पण मामला एंटीगुआ के एक कोर्ट में चल रहा है. चोकसी इसे चुनौती दे चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×