(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लगान से मदर इंडिया..ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुईं ये भारतीय फिल्में,देखें-तस्वीरें
First Indian Movie भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी.
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) को एक सदी से ज्यादा हो गया है. दादासाहेब फाल्के द्वारा राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra) 1913 में भारत को पहली फिल्म मिली ये मूक फीचर फिल्म थी. इसके बाद कई फिल्मों ने दर्शकों को लुभाया. भारतीय कलाकारों द्वारा किए गए अभिनय ने भारतीय दर्शकों का दिल भी जीता और कई बार दिल भी तोड़ा. हर फिल्म कलाकार का सपना है कि वो ऑस्कर के लिए नामांकित हो. अबतक 13 भारतीय फिल्मों को ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया गया है जिसमें एन एनकाउंटर विद फेसेस (An Encounter With Faces), लगान (Lagaan), गांधी (Gandhi), मदर इंडिया (Mother India), स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) और भी कई मूवी शामिल हैं.
अधिक पढ़ें
×
×