टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम (Team India) पर पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के बाद से बवाल मचा है. कई लोगों को पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किये गये तीन छात्र भी शामिल हैं. ये छात्र कश्मीर (Kashmir) के रहने वाले हैं और आगरा (Agra) के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे हैं.
इन पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का आरोप है, जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने क्विंट के सामने अपना पक्ष रखा है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कैंपस में कोई देश विरोधी नारे नहीं लगे हैं. कॉलेज के निदेशक पंकज गुप्ता ने क्विंट को बताया कि,
बाहरी तत्वों ने कैंपस में आकर उत्पात मचाया, स्टाफ के साथ अभद्रता की गई. उन्होंने कहा कि एक शिक्षण संस्थान में इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जा सकती, बवाल के बजाये कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया जाना चाहिए था.पंकज गुप्ता, निदेशक (प्रशासन), राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल इंस्टिट्यूट
पंकज गुप्ता ने आगे कहा कि, बाहरी तत्व इस पूरे कॉलेज को एंटी नेशनल कह रहे हैं, वो ये भूल रहे हैं कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री यहां कार्यक्रमों में आते हैं.
दरअसल राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल इंस्टिट्यूट में 7 कश्मीरी छात्र पढ़ाई करते हैं. जिनमें से तीन को देश विरोधी नारों के लिए गिरफ्तार किया गया है. इन पर अब सीएम योगी के निर्देशों के बाद देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा.
उधर कॉलेज प्रशासन ने बाहरी तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. कॉलेज के निदेशक (शिक्षा) बीएस कुशवाहा ने बताया कि इस पूरे मामले को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के सामने रखा गया है क्योंकि कश्मीरी छात्रों का एडमिशन प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत हुआ है. फिलहाल कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया गया है.
कश्मीरी छात्रों को अदालत में पीटा
गिरफ्तार किए गए तीनों कश्मीरी छात्रों के साथ अदालत में पेशी के दौरान मारपीट की गई. न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी परिसर में पुलिस की मौजूदगी में कश्मीरी छात्रों के साथ ये मारपीट हुई है. मारपीट करने वाले लोग इतने गुस्से में थे कि वो बाद में जीप के पीछे भी भागते दिखे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)