ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा का कॉलेज बोला-कैंपस में बाहरियों का हंगामा गलत, हम नहीं देशद्रोही

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप पर कॉलेज ने क्विंट से कहा-हम देशद्रोही होते तो यहां सीएम-राज्यपाल नहीं आते

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम (Team India) पर पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के बाद से बवाल मचा है. कई लोगों को पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किये गये तीन छात्र भी शामिल हैं. ये छात्र कश्मीर (Kashmir) के रहने वाले हैं और आगरा (Agra) के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का आरोप है, जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने क्विंट के सामने अपना पक्ष रखा है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कैंपस में कोई देश विरोधी नारे नहीं लगे हैं. कॉलेज के निदेशक पंकज गुप्ता ने क्विंट को बताया कि,
बाहरी तत्वों ने कैंपस में आकर उत्पात मचाया, स्टाफ के साथ अभद्रता की गई. उन्होंने कहा कि एक शिक्षण संस्थान में इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जा सकती, बवाल के बजाये कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया जाना चाहिए था.
पंकज गुप्ता, निदेशक (प्रशासन), राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल इंस्टिट्यूट

पंकज गुप्ता ने आगे कहा कि, बाहरी तत्व इस पूरे कॉलेज को एंटी नेशनल कह रहे हैं, वो ये भूल रहे हैं कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री यहां कार्यक्रमों में आते हैं.

दरअसल राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल इंस्टिट्यूट में 7 कश्मीरी छात्र पढ़ाई करते हैं. जिनमें से तीन को देश विरोधी नारों के लिए गिरफ्तार किया गया है. इन पर अब सीएम योगी के निर्देशों के बाद देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा.

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप पर कॉलेज ने क्विंट से कहा-हम देशद्रोही होते तो यहां सीएम-राज्यपाल नहीं आते

आगरा कॉलेज परिसर में हंगामा करते लोग

फोटो- क्विंट हिंदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधर कॉलेज प्रशासन ने बाहरी तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है. कॉलेज के निदेशक (शिक्षा) बीएस कुशवाहा ने बताया कि इस पूरे मामले को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के सामने रखा गया है क्योंकि कश्मीरी छात्रों का एडमिशन प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत हुआ है. फिलहाल कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरी छात्रों को अदालत में पीटा

गिरफ्तार किए गए तीनों कश्मीरी छात्रों के साथ अदालत में पेशी के दौरान मारपीट की गई. न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी परिसर में पुलिस की मौजूदगी में कश्मीरी छात्रों के साथ ये मारपीट हुई है. मारपीट करने वाले लोग इतने गुस्से में थे कि वो बाद में जीप के पीछे भी भागते दिखे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×