ADVERTISEMENTREMOVE AD

अम्पन से 80 लोगों की मौत,PM ने किया 1 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान 

चक्रवाती तूफान अम्पन ने पश्चिम बंगाल तबाही मचा रखी है,

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चक्रवाती तूफान अम्पन ने पश्चिम बंगाल तबाही मचा रखी है, तूफान से करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का हालात का जायजा लेने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी आज दौरे पर हैं. पीएम मोदी जब पहुंचे तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुद उनका स्वागत किया. ममता ने ही पीएम से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की मांग की थी. पीएम और सीएम दोनों ने प्राभावित इलाकों का दौरा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाई दौरे के बाद पीएम की सीएम ममता के साथ बैठक भी हुई, पीएम ने पश्चिम बंगाल के लोगों को हरसंभव मदद देने का ऐलान किया और 1000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की.

अभी तत्काल राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. साथ-साथ जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं उन परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रु और जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हज़ार रु की सहायता दी जाएगी,
पीएम

पीएम ने तूफान में मारे गए लोगों के परिवारवालो को 2 लाख रुपये के मुआवजे और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया.

सीएम ममता खुद पीएम का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचीं थीं.

वैसे खास बात ये है कि प्रधानमंत्री करीब 83 दिन के बाद दिल्ली से बाहर निकले हैं. कोरोना की वजह से देश और विदेश की सारी यात्राएं उन्हें रद्द करनी पड़ी थी. आखिरी बार वो 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट में दौरे पर गए थे.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फन से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तूफान से हुए जानमाल के नुकसान पर चिंता जताई राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "चक्रवात अम्फन के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुई व्यापक तबाही परेशान करने वाली है, इसके चलते प्रभावित हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

0

तूफान से 72 लोगों की मौत

अम्पन तूफान से पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 72 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने मरने वालों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया. इसी दौरान ममता ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेना की अपील की थी.

ये भी पढ़ें : Amphan की आफत: दरिया बना दमदम एयरपोर्ट, तूफान से बड़ी तबाही

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया था. गुरुवार को कोलकाता स्थित दमदम एयरपोर्ट दरिया में तब्दील हो गया. यहां चारों ओर पानी भरा नजर आ रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×