ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: क्विंट के दफ्तर पर IT का सर्च, ‘तितली’ ने मचाई तबाही

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर राहुल का पीएम पर तीखा हमला

राफेल डील पर फ्रांसीसी अखबार 'मीडियापार्ट' के नये खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, “राफेल के सीनियर अफसर के मुताबिक अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बाद अब एक और अधिकारी का बयान आ गया है कि फ्रेंच कंपनी दसॉ ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस से गठजोड़ दिखाकर राफेल सौदा हासिल किया था.

बता दें कि फ्रांसीसी अखबार मीडियापार्ट की ओर से जारी किए गए दस्तावेजों की मुताबिक फ्रेंच कंपनी दसॉ के सामने अनिल अंबानी के कंपनी रिलायंस के साथ राफेल डील करने की शर्त रखी गई थी और इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं दिया गया था.

मीडियापार्ट के आरोपों पर दसॉ ने जवाब दिया है. दसॉ ने कहा है कि फ्रांस और भारत के बीच सितंबर 2016 में सरकार के लेवल पर समझौता हुआ था. उसने भारतीय नियमों (डिफेंस प्रॉक्यूरमेंट प्रोसीजर) और ऐसे सौदों की परंपरा के मुताबिक किसी भारतीय कंपनी को ऑफसेट पार्टनर चुनने का वादा किया था. दसॉ कंपनी ने कहा है कि उसने रिलायंस ग्रुप को अपनी मर्जी से ऑफसेट पार्टनर चुना था.

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
राहुल का दावा,कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलती आई है
(फोटोः PTI)

तितली की तबाही

बंगाल की खाड़ी में उठे ‘तितली’ तूफान ने गुरुवार को ओडिशा, आंध्रप्रदेश में भारी तबाही मचाई. तूफान की वजह से आंध्रप्रदेश में आठ लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक तितली तूफान गुरुवार सुबह ओडिशा के गोपालपुर तट से टकराया. ओडिशा के सभी स्कूलों, कॉलेजों को गुरुवार और शुक्रवार को बंद रखे जाने की घोषणा की गई है. हालांकि ओडिशा में किसी की जान जाने की खबर नहीं है. चक्रवात के साथ 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली. जिससे कई बिजली के खंबे, पेड़ और ट्रक तक पलट गए.

Cyclone Titli: आंध्र प्रदेश में 8 लोगों की मौत, ओडिशा में भी तबाही

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
छग : तितली चक्रवात के कारण 2 रेलगाड़ी रद्द
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CJI गोगोई ने जजों की छुट्टियों पर लगाया बैन

CJI गोगोई ने जजों की छुट्टी पर बैन लगाया है, ये फैसला पेंडिंग केस निपटाने के लिए लिया गया है.अदालतों में लंबित मामलों के बोझ को कम करने के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने वर्किंग डे पर 'नो लीव' का फॉर्मूला निकाला है. देश की न्यायपालिका की तीन स्तर की व्यवस्था यानी सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और सब-ऑर्डिनेट कोर्ट में करोड़ों मामले लंबित हैं. इस वजह से लाखों लोगों को इंसाफ के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

इसी समस्या से निपटने के लिए चीफ जस्टिस गोगोई ने कुछ फैसले लिए हैं. गोगोई ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को उन जजों को न्यायिक कार्य से हटाने को कहा है, जो अदालती कार्यवाही में नियमित नहीं हैं. इसके अलावा गोगोई ने एक फैसला और लिए हैं, जिसमें उन्होंने हाई कोर्ट के किसी जज या निचली अदालत के किसी न्यायिक अधिकारी को आपात स्थिति को छोड़कर वर्किंग डे में छुट्टी मंजूर न करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जस्टिस गोगोई ने वर्किंग डे पर किसी भी सेमिनार या आधिकारिक कार्यक्रम से भी दूर रहने को कहा है.

क्विंट के दफ्तर में IT का सर्च

सच बोलने और सरकार की आलोचना करने पर आपके चहेते न्यूज़ वेबसाइट क्विंट को अब इनकम टैक्स भी पसंद करने लगा है. दरअसल, गुरुवार सुबह क्विंटिलयन मीडिया के फाउंडर राघव बहल के घर और क्विंट के दफ्तर में इनकम टैक्स अधिकारियों ने इनकम टैक्स रेड बोल कर सर्वे शुरू कर दिया. करीब 22 घंटे तक ये रेड चलने के बाद आज सुबह खत्म हुई. जिसमें ऐसा लगता नहीं है कि इन अधिकारीयों को कुछ भी हाथ लगा हो.

इनकम टैक्स अधिकारियों के आॉपरेशन की हर तरफ आलोचना हो रही है. जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे मीडिया को डराने की कोशिश बताया तो पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा कि इस तरह का कदम इस बात का सबूत है कि क्विंट सही काम कर रहा है.साथ ही इन सबके बीच क्विंट के फाउंडर राघव बहल ने एडिटर्स गिल्ड के सामने अपना पक्ष रखा.. उन्होंने कहा,

मेरे पास एडिटर्स गिल्ड के साथ शेयर करने के लिए एक गंभीर और चिंता वाला मामला है. आज सुबह जब मैं मुंबई में था, तभी दर्जनों इनकम टैक्स अफसर मेरे घर और द क्विंट के दफ्तर पर “सर्वे” के लिए आ धमके. हम पूरी तरह से टैक्स नियमों का पालन करते हैं, और सभी जरूरी फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स इनकम टैक्स अफसरों को उपलब्ध कराएंगे.

राघव बहल ने ये भी कहा कि मैंने अपने दफ्तर में मौजूद एक अफसर से बात की है, और उनसे अनुरोध किया है कि वो किसी भी मेल-दस्तावेज को न देखें या उठाएं, क्योंकि उनमें बहुत गंभीर-संवेदनशील पत्रकारिता से जुड़ी चीजें हो सकती है.

द क्विंट के दफ्तर में इनकम टैक्स अफसरों के इस तरह घुस आने की एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कड़ी आलोचना की है. आयकर विभाग से कहा है कि वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल न करें जिससे उसका कदम सरकार के आलोचकों के कामकाज में बाधा डालने जैसा लगे.

क्विंट के दफ्तर पर IT का सर्च और सर्वे 22 घंटे बाद खत्म

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट आज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज हैदराबाद में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच जीतकर भारत का हौसला बुलंद है. टीम इंडिया ने राजकोट में पहला टेस्ट मैच पारी और 272 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था. यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

हालांकि आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'तितली' को देखते हुए भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में दूसरा टेस्ट मैच खेले जाने की उम्मीद कम दिख रही है. लेकिन फिलहाल इसपर अबतक BCCI ने किसी भी तरह का कमेंट नहीं किया है.

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×