भारतीय वायुसेना के लिए राफेल विमानों की डील पर कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी कर कहा है कि राफेल डील की फाइल मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में है. कांग्रेस ने कहा है कि राफेल डील में कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं. हालांकि इस ऑडियो टेप में बात कर रहे गोवा के मंत्री ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे एक डॉक्टर्ड ऑडियो टेप बताया है.
पर्रिकर ने कहा, फाइल मेरे पास?
कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी कर कहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल डील से जुड़ी फाइलें हैं. उन्होंने खुद इस बात को कुबूल किया है. कांग्रेस के मुताबिक राफेल पर पर्रिकर ने कहा कि इस मामले में कोई कुछ नहीं कर सकता है, क्योंकि फाइल मेरे पास है.
कांग्रेस लगातार राफेल मुद्दे को लेकर संसद में भी हंगामा करती रही है. अब इस मामले में नया ऑडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल और तेज होने के आसार हैं. कांग्रेस को जहां बीजेपी पर हमला करने के लिए एक और हथियार मिल गया है, वहीं इस पर बीजेपी का रिएक्शन आना बाकी है.
खुल गया है राफेल का खेल
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राफेल पर रहस्य की परतें उजागर हुई हैं. उन्होंने कहा, गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल के रहस्यों से पर्दा उठाया है. उन्होंने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का एक ऑडियो जारी किया, जिसमें वो कह रहे हैं कि कि राफेल डील की फाइल पर्रिकर के बेडरूम में रखी हैं.
चौकीदार ही जिम्मेदार
सुरजेवाला ने कहा कि राफेल घोटाले में बीजेपी के सीएम ने ही अब खुलासा कर दिया है. ऑडियो के मुताबिक पर्रिकर ने कहा कि उनका कोई कुछ भी नहीं कर सकता है. जिससे इस डील में भ्रष्टाचार साबित होता है. इसके लिए चौकीदार ही जिम्मेदार है. सुरजेवाला ने कहा, जब 10 अप्रैल 2015 को चौकीदार फ्रांस गए थे, तो उस समय मनोहर पर्रिकर गोवा में मछलियां खरीद रहे थे. उनके डेलीगेशन में पर्रिकर की जगह अंबानी शामिल थे.
विश्वजीत राणे ने आरोपों से किया इनकार
कांग्रेस की तरफ से गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का ऑडियो टेप जारी किए जाने के बाद अब राणे की तरफ से इस पर रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि यह ऑडियो टेप डॉक्टर्ड है, यानी इससे छेड़छाड़ की गई है. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था. राफेल डील को लेकर हमारी कोई बात नहीं हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)