ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द, INDW ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीता

Today Evening Top 10 News: BJP नेता ने कहा-"टीपू सुल्तान के वंशजों को खदेड़ कर जंगलों में भेज देना चाहिए."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. कानपुर देहात के एक गांव में डेमोलिशन के दौरान मां-बेटी के जिंदा जलने से मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 40 हजार हो चुकी हैं.

यहां पढ़ें देश और दुनिया से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द

समाजवादी के पार्टी वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Disqualified) की भी विधायकी चली गई है. बुधवार, 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी. बता दें, इससे पहले हेट स्पीच के मामले में आजम खान की भी सदस्यता चली गई थी.

क्यों गयी विधायकी?

अब्दुल्ला आजम को 15 साल पहले के एक मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने 2 साल की सजा और 3000 रुपए का जुर्माना लगाया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सचिवालय की तरफ से विधायकी की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी की गई.

इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

2. डेमोलिशन के दौरान जलकर मरीं मां-बेटी के मामले में होगी न्यायिक जांच

कानपुर (Kanpur) जिले में रूरा के मड़ौली गांव में कब्जा हटवाते समय आग लगने से जिंदा जलकर जिन मां बेटी की मौत हुई उनके शवों का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. दोनों का बिठूर में अंतिम संस्कार हुआ. मौके पर आईजी, एसपी और पीड़ितों के घरवाले साथ ही मौजूद हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को गांव से रवाना किया गया है.

दूसरी तरफ इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि नाराज घरवालों को कमिश्नर डॉ. राजशेखर के मनाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए. पुलिस अधिकारियों ने शव को कंधा भी दिया.

मृतिका के बेटे शिवम ने बताया कि शव को आखिरी बार उसी भूमि पर ले जाया गया, जहां पर उनकी मां और बहन की मौत हुई थी फिर उसके बाद कानपुर के बिठूर घाट के लिए रवाना हुए.

इस मामले के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. Jharkhand: पलामू में दो समुदायों के बीच झड़प, ईंट-पत्थर चले

झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले के पांकी में शिवरात्रि के लिए तोरण द्वार (स्वागत द्वार) बनाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर पत्तथरबाजी हुई. जिसमें 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. पलामू में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है.

दरअसल, पांकी में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार (स्वागत द्वार) को बनाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसके बाद उपद्रवियों ने आसपास के इलाके में पत्थरबाजी करते हुए आगजनी कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया.

इस मामले के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. Turkey-Syria Earthquake: भूकंप से जान गंवाने वालों की संख्या 40 हजार पहुंची

6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के एक हफ्ते से भी अधिक समय के बाद, मरने वालों की संख्या 40,000 के आंकड़े को पार कर गई है. दक्षिणी तुर्की में मलबे के नीचे से अभी भी आवाजें सुनाई दे रही हैं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 9 लोगों को मलबे से बचाया गया था.

US Today की रिपोर्ट के मुताबिक बचावकर्मी सलाम एल्डीन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सहायता समूह चौबीसों घंटे काम कर रहे तुर्की बचाव दलों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने रोते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में इतनी मौत और इतनी लाशें कभी नहीं देखी. पूरे शहर में मृत लोगों की गंध आती है.

संयुक्त राष्ट्र डिसइंगेजमेंट ऑब्जर्वर फोर्स (UNDOF) में तैनात भारतीय सेना की एक टीम ने बुधवार को सीरिया के भूकंप प्रभावित अलेप्पो में राहत सामग्री पहुंचाई. सामग्री में भारत सरकार से राशन और दवाएं और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से योगदान शामिल था.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया को जीवन रक्षक मानवीय चिकित्सा सहायता प्रदान की. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन दोस्त के तहत, आपातकालीन राहत सामग्री जिसमें जीवन रक्षक दवाएं, सुरक्षात्मक वस्तुएं और 7 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण शामिल हैं, उनकी व्यवस्था की गई और तुरंत तुर्की और सीरिया भेज दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. Delhi Murder Case: साहिल गहलोत को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की एक कोर्ट ने बुधवार को अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शरीर को ढाबे पर एक रेफ्रिजरेटर में भर कर रखने के आरोपी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जबकि हरियाणा के झज्जर में मृतिका निक्की यादव के गांव में उसका अंतिम संस्कार हुआ.

आरोपी साहिल गहलोत को हरियाणा के झज्जर की रहने वाली एक युवती का शव दिल्ली में मित्राओं गांव के बाहरी इलाके में उसके स्वामित्व वाले एक ढाबे के फ्रिज के अंदर पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच हो रहा टी20 मुकाबला

महिला टी20 विश्व के 9वें मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को केवल 119 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन टीमी इंडिया ने केवल 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.टीपू सुल्तान को लेकर कर्नाटक BJP चीफ ने दिया विवादित बयान

कर्नाटक के बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कतील ने लोगों से मैसूर के 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान के सभी अनुयायियों को मारने की अपील की है. उन्होंने ऐलान किया कि टीपू सुल्तान के वंशजों को खदेड़ कर जंगलों में भेज देना चाहिए.

इस महीने की शुरुआत में, कतील ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव "टीपू बनाम सावरकर" के बारे में हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस टीपू जयंती मनाने की अनुमति दी, जिसकी जरूरत नहीं थी और सावरकर के बारे में अपमानजनक बात की.

कतील ने कहा कि हम भगवान राम, भगवान हनुमान के भक्त हैं. हम भगवान हनुमान की प्रार्थना और पूजा करते हैं, और हम टीपू के वंशज नहीं हैं. चलो टीपू के वंशजों को वापस घर भेजते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. यूक्रेन पर नए हवाई हमले की तैयारी में पुतिन- रिपोर्ट

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) में फिर से जमीन पर कब्जा करने के लिए लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की एक नई सेना भेजने की तैयारी कर रहा है. इसकी जानकारी खुफिया अधिकारियों ने दी है.

Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक ने बताया कि पश्चिमी विश्लेषकों ने कहा है कि यूक्रेनी सीमा पर विमानों के निर्माण से व्लादिमीर पुतिन की सेना डोनबास क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर सकती है.

यह युद्धग्रस्त देश के लिए सैन्य समर्थन की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए ब्रसेल्स में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए नाटो रक्षा मंत्रियों की बैठक के रूप में आता है।

रिपोर्ट के मुताबिक नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सैन्य गठबंधन के सदस्य देशों से कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी बढ़ानी चाहिए कि यूक्रेन रूसी आक्रामकता के खिलाफ वापस लड़ सके, क्योंकि यूरोप के गोला-बारूद से बाहर होने का खतरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.Pakistan: कोर्ट ने इमरान खान की जमानत अर्जी खारिज की

इस्लामाबाद की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने बुधवार को पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की जमानत याचिका खारिज कर दी. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) के बाहर विरोध प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में इमरान खान अदालत के सामने पेश नहीं हुए.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान इस मामले में अंतरिम जमानत पर हैं और अदालत ने उन्हें बुधवार को पेश होने को कहा था.

इससे पहले जज राजा जवाद अब्बास की कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, लेकिन इमरान खान कोर्ट नहीं पहुंचे. उनके वकील बाबर अवान ने अपनी दलीलें पेश कीं.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की धारा इस मामले में लागू नहीं होती. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंचती है तो मामले को दूसरी अदालत में ट्रांसफर किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.चेन्नई एयरपोर्ट पर 3 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से 3 करोड़ रुपये मूल्य के 1,539 ग्राम मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. सीमा शुल्क के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ज्यूनिया से आदिस अबाबा के रास्ते पहुंचे आरोपी को खुफिया जानकारी के आधार पर 12 फरवरी को पकड़ा गया.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि उसके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर, बैगेज के अंदर एक काले रंग की थैली जिसमें सफेद रंग का पदार्थ था, जिसे फील्ड परीक्षण के बाद मादक पदार्थ होने का पता चला. इसका वजन 1,539 ग्राम था, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×